20 Best Health & Fitness Blogs In India in Hindi 2025

Health & Fitness Blogs – आज हम 20 Best Health & Fitness Blogs लेकर आए हैं, जो भारत के सबसे प्रसिद्ध ब्लॉग है। हम जानते हैं कि स्वास्थ्य ही सब कुछ है। यदि आपकी सेहत खराब हो जाये तो जीवन का पल पल बिताना मुश्किल सा लगता है। वैसे गर्मियों का मौसम आने वाला है, अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए यह ब्लॉग आप की काफी हद तक मदद कर सकते है।

Best Indian Health Wellness & Fitness Blogs To Read

मानव का शरीर ही सब कुछ है यदि इंसान स्वस्थ है तो वह सबसे खुशकिस्मत इंसान है क्योंकि आज शयद ही कोई घर ऐसा होगा जिसमें कोई बीमार ना हो या किसी प्रकार की बीमारी ना हो, इस मिलावट वाले जीवन में अपने शरीर को स्वस्थ रखना एक कठिन परीक्षा की तरह है, यदि आप अपने शरीर को हमेशा स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आप “Best Health & Fitness Blogs” पढ़ सकते हैं जो आपको शरीर को स्वस्थ रखने के Health & Fitness Tips शेयर करते हैं।

1. HindiBlogger.com Fitness Blog

यह भारत का नंबर वन हेल्थ और फिटनेस ब्लॉग है जिस पर स्वास्थ्य से संबंधित बहुत से आर्टिकल पब्लिश किए गए हैं। यदि आप उनमें से एक है, जो अपनी सेहत को हमेशा तंदुरुस्त रखना पसंद करते हैं तो यहां पर शेयर किए गए आर्टिकल आपकी मदद कर सकते हैं।

Founder NameRahul Yadav
Blog NameHindiBlogger.com
TopicsHealth Fitness, Skin Care, Diet Plans, Yoga
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

2. Rasbhari.com Health Blog

यह ब्लॉग पूरी तरह से स्वास्थ्य से संबंधित ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करता है। इस ब्लॉग पर आपको चेहरे की देखभाल, शरीर की देखभाल, बालों की देखभाल और त्वचा से संबंधित बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट मिल जाएंगे।यह जीवन में होने वाले छोटी-छोटी परेशानियों को दूर करने पर विश्वास रखती है जो सेहत के खराब होने के से आती है।

CEO NamePinky Yadav
Blog NameRasbhari.com
TopicsHealth, Tech, Career, Fitness Tips
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

3. Hindialphabet.com Fitness Blog

यह ब्लॉग एक ऐसी यात्रा है, जिसमें हम अपने शरीर को तंदुरुस्त और सेहतमंद बना सकते है। इनके ब्लॉग पर आपको फिटनेस, वजन कम करना और शरीर को हेल्थी रखने के लिए जितने कदम उठाने चाहिए, यहाँ बताया गया है

कोई भी नहीं जानता कि हम कब बीमार पड़ जाए, यदि हमारी अमुनिटी बहुत अच्छी होगी, तो बीमार पड़ने की संभावना बहुत ही कम होगी। इस ब्लॉग अमुनिटी को बढाने से जुड़े काफी सारे पोस्ट है।

Owner NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsHealth Fitness, Ghrelu Upchaar, Meditation, Technology
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

4. The Picky Eater

अंजली जी इस ब्लॉग की मालिक है, वह हमें सुझाव देती है कि हमें किस मौसम में किस सब्जी और भोज्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। इस ब्लॉग पर आपको वजन घटाने और पालन पोषण से संबंधित काफी  पोस्ट मिल जायेंगे।

अंजली जी एक हेल्थ कोच भी है। वह उन बच्चों के लिए भी ब्लॉग पोस्ट डालती है, जो व्यंजन बच्चों को बेहद पसंद होते हैं, लेकिन उनमे कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ मिक्स होते हैं, जो उनकी हेल्थ के लिए नुकसान दायक होते है।

यह उनके लिए ब्लॉग पर काफी ऐसी नुस्खे रखती है जो व्यंजन को पौष्टिक के साथ स्वादिष्ट भी बनाते है।

Owner NameAnjali Shah
Blog NameThePickyEater.com
TopicsBeauty, Fitness, Diet Plans
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

5. Sues Nutrition Buzz

हम रोजाना की दिनचर्या में बहुत कुछ खाते हैं, लेकिन वह सब हमारे लिए सही है या नहीं। यह आप नहीं जानते क्योंकि अधिकतर लोग स्वाद के दीवाने हैं। वह स्वाद के चक्कर में कुछ भी खाना पसंद करते हैं।

इस ब्लॉग पर आपको उन भोज्य – पदार्थों के बारे में बताया जाएगा, जो खाने में स्वादिष्ट तो होंगे ही साथ में आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होंगे।

Owner NameSunithi
Blog NameSuesNutritionBuzz.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

6.Fitnessvsweightloss

70% यह ब्लॉग वजन घटाने पर जोर देता है, इन्होने अपने ब्लॉग में शेयर किया है कि कैसे एक महिला ने 30 किलो वजन घटाया। कानन नाम की महिला ने 30 किलो वजन घटाने पर अपने विचारों को हमें बताया, जिसे बताए बिना हम रह नहीं पाए और अपने ब्लॉग पर डाल दिया।

हमें खुशी होती है जब हमारे कारण किसी के चेहरे पर मुस्कान आती है। इस पर वजन घटाने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस से संबंधित भी काफी पोस्ट जारी किये जाते है ।

Owner Name**
Blog NameFitnessvsweightloss.com
TopicsWeight Loose, Fashion, News
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

7. ZigVerve.

इस ब्लॉग पर किशोर जी फिटनेस, लाइफस्टाइल और हेल्थ से संबंधित ब्लॉग पोस्ट डालते हैं। यह एक ऐसा ब्लॉग है जिस पर पाठकों की डिमांड पर ब्लॉग पोस्ट डाले जाते हैं।

 इस ब्लॉग में फिटनेस के साथ-साथ और भी बहुत सारे टॉपिक कवर किये जैसे ब्यूटी, फूड, ड्रिंक और रिलेशनशिप आदि।

वह बताते है की सेहत एक राज है हर किसी के लिए इसे समझना आसान नहीं है, पर जो इसे समझ जाता है और इसका पालन करता है वह कभी दुखी महसूस नहीं करता।

Owner NameKishor Kumar
Blog NameZigVerve..com
TopicsFitness & Health, Health Wellness, Fitness Tips
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

8. Trendsnhealth

इस ब्लॉग पर लेटेस्ट ट्रेंड और हेल्थ से संबंधित स्वास्थ्य और घरेलू उपचार, पोष्टिक तत्व भोजन पदार्थ के बारे में जानकारी अपडेट की जाती है। 

इस ब्लॉग पर आपको काफी ऐसे पोस्ट दिखाई देंगे, जो आपकी सेहत को बढ़ा सकती है और पाचन शक्ति को मजबूत कर सकती है, जिससे आप जो भी खाएंगे वह पच जायेगा।

इस ब्लॉग का उद्देश्य है कि वह लोगों के लिए उनकी सेहत के लिए हमेशा सही सलाह दे।

Owner NamePayal Bansal
Blog NameTrendsnhealth.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

9. Health Beckon

यह ब्लॉग उन लोगों को सुझाव देता है, जो बहुत सारा जंक फूड का सेवन करते हैं वह यह नहीं जानते कि स्वाद के चक्कर में वह अपनी सेहत को दिन पर दिन खराब कर रहे हैं।

 यदि व्यक्ति अपने मन को नियंत्रित नहीं कर सकता, तो वह अपनी सेहत को किसी ना किसी दिन खो देगा और भयंकर बीमारी का शिकार हो जायेगा।

इस ब्लॉग पर आपको डाइट को मेन्टेन करने के बारे में काफी कुछ शेयर किया जाता है।

Owner NameVineetha
Blog NameHealthBeckon.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

10. Hemalayaa

यह भारत के सबसे अच्छे फिटनेस ब्लॉग में से एक है इनके ब्लॉग पर लोगों को खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है। इनका उद्देश्य है कि सभी भारत में सेहतमंद, जिंदगी बिताएं। लाखो की संख्या में लोग इस ब्लॉग की प्रशंसा करते है।

सभी जीवन में सेहतमंद रहना पसंद करते है यह ब्लॉग उसी कामना को पूरा करता है।

Owner NameHemalayaa Behl
Blog NameHemalayaa.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

11. Dietburrp

पायल जी कहती है स्वास्थ्य को हमेशा बनाए रखना, यह नहीं है कि आप वजन घटाने के चक्कर में पूरा दिन भूखा रहे या बहुत कम खाने का सेवन करें और यह भी नहीं है कि आप केवल उन्हीं भोज्य पदार्थों का सेवन करे जो आपको बिल्कुल भी पंसद नहीं है।  

वह अपने ब्लॉग पर कहती है कि आप रोजाना की दिनचर्या में भोजन को पोस्टिक और स्वादिष्ट बना सकते हैं लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप कहां से जानकारी पढ़ रहे हैं। ऐसा भोजन जो खाने में स्वाद भी हो और सेहत के लिए भी फायदेमंद हो।

Owner NamePayal BankaPriya
Blog NameDietburrp.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

12. Fitnut

विनायक जी का उद्देश्य अपने ब्लॉग के सहारे उन लोगों का जीवन को सरल बनाना है जो फिटनेस के मामले में काफी पीछे रहते हैं और अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते, सिर्फ काम में लगे रहते हैं। 

उन्हें यह नहीं पता कि ऐसा करके वह अपना कितना बड़ा नुकसान कर रहे हैं

यदि आप सेहत का ध्यान नहीं रखते हैं तो वह धीरे-धीरे आपको परेशान करने लगता हैं।

Owner NameVinayak Dougall
Blog NameFitnut.in
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

13. Find health Tips

इस ब्लॉग को 2015 में बनाया गया। इस ब्लॉग पर फिटनेस, लाइफ़स्टाइल, बॉडीबिल्डिंग, मेंटल हेल्थ और वजन कम करना जैसे टॉपिक पर बहुत सारे आर्टिकल है आप अपने हिसाब से उन्हें पढ़ सकते हैं।

 इस ब्लॉग का उद्देश्य गहराई से हेल्थ को समझना और उस पर अमल करवाना है।

इस पर सेहत के साथ-साथ बालों की देखभाल, त्वचा की देखभाल से संबंधित भी ब्लॉग पोस्ट डाले जाते हैं।

Owner Name**
Blog Name FindhealthTips.com
TopicsFitness & Health, Health Wellness, Fitness Tips
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

14. TrendtoFit

यह ब्लॉग खासतौर पर उन व्यक्तियों के लिए है जो अपनी जिंदगी में हमेशा फिट रहना पसंद करते है। इनके ब्लॉग पर आपको हेल्थ, फिटनेस, वैलनेस, न्यूट्रिशन और पौष्टिक भोज्य पदार्थ से संबंधित बहुत सारे पोस्ट दिखाई देंगे।

सृष्टि जी कहती हैं कि यदि आप उनके ब्लॉग पर आए हैं तो वह आपका धन्यवाद तब देती है जब आप उनकी बातों पर अमल करते हैं, नहीं तो आप अपना कीमती समय यहां पर जाया कर रहे हैं।

यदि आप वजन कम करना चाहते हैं लेकिन काफी कड़ी मशक्कत के बाद भी कोई असर नहीं है तो आप यहां से आप कुछ आईडिया ले सकते हैं।

Owner NameSrishti Gupta
Blog NameTrendtoFit.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

15. Diet Fitness Deck

इनको हेल्थ इंडस्ट्री में काफी सारा एक्सपीरियंस है जिसके आधार पर वह लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए अपने ब्लॉग पर फिटनेस टिप्स शेयर करते हैं। वह सिखाते हैं कि हमें दिन में डाइट कैसे लेनी चाहिए।

वैसे डाइटिंग के लिए तो आपको बहुत सारे ब्लॉग मिल जाएंगे, लेकिन सही गाइडेंस का मिलना भी जरूरी है तभी आप पर कोई प्रभाव दिख सकता है।

हमने बहुत से ऐसे लोग देखे हैं जो मेहनत तो करते हैं दौड़ते हैं, भागते हैं लेकिन वह अपना वजन नहीं घटा पाते। इसका कारण है सही जानकारी का ना मिलना।

Owner NameJane E Harvey
Blog NameDietFitnessDeck.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

16. Ibloginside

सुखी जीवन जीने के लिए लोगो को प्रेरित करना, इनका पहला उद्देश्य है। वह बताते है कि हमारे जीवन में योग बहुत महत्व रखता है, लेकिन कुछ लोग योग को कुछ भी नहीं समझते।

लेकिन कसरत हमारे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा है। यह शरीर को तंदरुस्त और फुर्तीला रखने में सहायक है। इनके ब्लॉग पर हेल्थ, लाइफस्टाइल और मैडिटेशन टॉपिक से जुड़े काफी पोस्ट है जो लोगो के लिए काफी उपयोगी है।

Owner NameAman
Blog NameIbloginside.com
TopicsHealth Fitness, Ghrelu Upchaar, Meditation,
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

17. Stylefitness

इन्होंने ब्लॉग की शुरुआत लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए की। लोगो की सेहत को सेहतमंद रखने के लिए कदम उठाया।

 इनके ब्लॉग पर जनरल फिटनेस, हेल्थ, फैशन और बॉलीबिल्डिंग से जुड़े पोस्ट है।

रवि जी कहते है की अच्छा दिखने के लिए फिट रहना जरूरी है।

Owner NameRavi Prakash Shah
Blog NameStylefitness.com
TopicsHair Care, Health Wellness, Banking, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

18. Pickyeaterblog

अंजली जी ने इस ब्लॉग को 2001 में शुरू किया। वह इस ब्लॉग पर healthy फ़ूड के बारे में बताती है। इसके साथ वह फिटनेस टिप्स और लाइफस्टाइल से जुड़े भी पोस्ट डालती है।

वह अलग – अलग देश की हेल्दी सैलेट और डेजर्ट की रेसिपी भी शेयर करती है। जो मानव शरीर के लिए जरूरी है।

Owner NameAnjali shah
Blog NamePickyeaterblog.com
TopicsBeauty, Fitness, Diet Plans
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

19. Gyanunlimited

इस ब्लॉग का उदेश्य रिसर्च बेस ज्ञान को आपके सामने लाकर रखना है। यहाँ हेल्थ, वैलनेस, फिटनेस, वेट लूस, स्किन केयर, योगा जैसे टॉपिक डाले जाते है।

यहाँ शरीर में होने वाले छोटे – बड़े दर्द का समाधान इस ब्लॉग पर है।

Owner Name***
Blog NameGyanunlimited.com
TopicsFitness & Health, Health Wellness, Fitness Tips
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

20. Riyazsheena

रियाज़ जी अपने ब्लॉग पर काफी सारे बीमारियों का ईलाज रख चुके है वह एक Diabetologist है। वह विस्तार से Disease के बारे बात करते है।

शरीर को मजबूत रखने के लिए उसे सही समय पोषक तत्वों का मिलना जरूरी है ताकि वह हरदम बीमारियों से बचा रहे। बीमारियों से बचने के लिए इस ब्लॉग पर काफी टिप्स बताये गए है।

Owner NameDr. Riyaz
Blog NameRiyazsheena.com
TopicsMen & Women Health, Skin Care, Yoga
Income SourceAdsense, Affiliate, Paid Guest Posts

Conclusion : आज हमने भारत के प्रसिद्ध Health & Fitness Blogs देखें इन सभी फिटनेस ब्लॉग में हमने उन ब्लॉगर को सामने रखा है जिनको हेल्थ, फिटनेस, त्वचा की देखभाल, के बारे में अधिक ज्ञान है

FAQs About Best Health & Fitness Blogs In India –

Q1. अपने शरीर को स्वस्थ रखने का क्या तरीका है ?

Ans : शरीर को हमेशा तंदुरुस्त रखने के लिए और हेल्थ से संबंधित टिप्स पाने के लिए Best Health Blogs पर विजिट कर सकते हैं। 

Q2. भारत का सबसे बड़ा हेल्थ और फिटनेस ब्लॉग कौन सा है ?

Ans : HindiBlogger Fitness Blog

Q3. हेल्थ ब्लॉग क्या होता है ?

Ans : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए टिप्स, बढ़िया भोजन, ऐसे विषय पर Health Blogs में आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं।

Leave a Comment