Top 10 Educational Blogs for Educators and Teachers (in Hindi)

Uncategorized

शिक्षा ही बच्चों का भविष्य है आज हम भारत के टॉप 10 एजुकेशनल ब्लॉग लेकर आए हैं जिसमें कुछ ब्लॉग बच्चों के लिए और कुछ नौजवानों के लिए है।

No#1. Aakash Digital Blog

  • Founder – Aakash
  • Earning Source – *****

इस ब्लॉग पर एजुकेशन फील्ड में इंजीनियरिंग, मेडिकल और स्कूलों की परीक्षा के लिए प्रिपरेशन करवाता है। यह ब्लॉग आपको प्रिपरेशन के टिप्स तो बताते ही है साथ में उसे पढ़ने और लिखने के तरीके को भी आपके साथ शेयर किया जाता हैं।

यह आपकी उन गलतियों को बताता हैं जो आप परीक्षा की तैयारियों के समय अक्सर करते हैं।

No#2. India Education Diary

  • Founder – Rashmi Ranjan Parida
  • Income Source – Ad Network

इस ब्लॉग पर ऑनलाइन एजुकेशन, एजुकेशन न्यूज़, एग्जाम, स्च्लोरशिप, और परीक्षा की डेट और रिजल्ट डाले जाते है। यह भारत का प्रसिद्ध एजुकेशन पोर्टल ब्लॉग है।

यह हर राज्य की एजुकेशन न्यूज़ भी पब्लिश करता है। इस पर एजुकेशन से जुड़े नेशनल और इंटरनेशनल दोनों न्यूज़ अपडेट किये जाते है।

यहाँ अलग – अलग collage और यूनिवर्सिटी में होने वाले इवेंट भी शेयर किए जाते हैं 

No#3. Educationhint

  • Founder – ******
  • Income Source – Sell Course

यह ब्लॉग एक एजुकेशन असिस्टेंट की तरह काम करता है, जो आपको गाइड करता है कि आपको क्या करने की आवश्यकता होगी। यह ब्लॉग एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो आपको नेशनल और इंटरनेशनल स्कॉलरशिप दिला सकता है, इंडिया में – महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और इंटरनेशनल में – यूके, यूएसए, कनाडा आदि।

इस ब्लॉग पर बच्चों के लिए भी एजुकेशनल टिप्स शेयर किए जाते हैं, जो 5 से 12 साल के बच्चों के लिए है।

No#4. Careerneeti

  • Founder – ********
  • Income Source – ******

यह ब्लॉग उनके लिए है जिनको एजुकेशन फील्ड में नॉलेज तो होती है पर उन्हें पता नहीं होता कि वह असल में करना क्या चाहते हैं

इस ब्लॉग पर बेसिक कंप्यूटर, जर्नल नॉलेज और एमएनसी फील्ड में बहुत सारे सेक्टर जैसे बैंकिंग, आईआईआईटी, सॉफ्टवेयर सर्विस के बारे में आर्टिकल पब्लिश करते हैं

यह आपकी स्किल को ग्रो करने और उसमें सफलता हासिल करने के बारे में आप को ज्ञान देते हैं इस पर आपको कैसे अमल करना है यह भी आपको बताया जाएगा

No#5. Ritusacademy

  • Founder – Ritu
  • Income Source – Google Adsense

इस अकैडमी ब्लॉग पर आपको एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स एंड ट्रिक्स मिल जायेंगे। इस पर DSSSB, REET, MPTET, UPTET आदि के एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए स्टूडेंट की मदद करना इस ब्लॉग का उदेश्य है।

इसी के साथ रेलवे की भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्न और करंट अफेयर्स भी डाले जाते हैं। आजकल परीक्षा में पास होना इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

No#6. Financetrain

  • Founder – Manish Sahajwani
  • Income Source – Ad Networks

यह ब्लॉग खासतौर पर सीएससी परीक्षा की तैयारियां करवाता है। यह एजुकेशन से जुड़ी हुई एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि बहुत सारे टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं।

जैसे कर्रिएर मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, इक्विटी मार्केट, केस स्टडीज, डाटा साइंस और भी बहुत कुछ। यहाँ आपको CFF की परीक्षा level-1 से अंत तक बताता है। 

इस ब्लॉग पर मौजूद मार्गदर्शिका इसे समझने में आपकी बहुत मदद करती है।

No#7. Contestchacha

  • Founder – ****
  • Income Source – Ad Networks

इस ब्लॉग पर एजुकेशन से संबंधित सभी तरह की जानकारी पब्लिश की जाती है जैसे रिजल्ट, एडमिट कार्ड, जॉब, एग्जाम, जर्नल नॉलेज, एजुकेशनल नॉलेज और एजुकेशनल इवेंट पर भी पोस्ट डाले जाते हैं।

जिसका उद्देश्य एजुकेशन में स्टूडेंट को अपडेट रखना है। इस पर बड़े बच्चों से लेकर छोटे बच्चों तक एजुकेशन से जुड़ी जानकारी डाली जाती है। इस ब्लॉग पर जनरल नॉलेज में हर कैटेगरी में आर्टिकल डाले जाते हैं।

No#8. Gyanone

  • Founder – Rishab Gupta
  • Income Source – ***

ऋषभ गुप्ता जी इस ब्लॉग पर एमबीए और MIM की तैयारी करवाते है। वह आपको यह भी सलाह देते है कि आपके लिए कौन सा करियर सही है। ऋषभ जी MBA में तमाम आने वाली मुश्किलें को दूर करने में विशेषज्ञ हैं।

No#9. Hindipool

  • Founder – *****
  • Income Source – Google Adsense

यह एजुकेशन ब्लॉग खासतौर पर बच्चों के लिए है बच्चों के लिए इस ब्लॉग पर पोयम, स्टोरी और निबंध से जुड़े हुए काफी आर्टिकल पब्लिश है, जो उनकी कक्षा और परीक्षा में पढ़ाया जाता है।

इस पर फेस्टिवल और जनरल नॉलेज से संबंधित काफी सारे पोस्ट उपलब्ध है। यह ब्लॉग 1 से 8 साल के बच्चों के लिए है। जो उनकी लर्निंग को स्ट्रांग बनाता है।

No#10. Hindiscope

  • Founder – Vishnu
  • Income Source – *****

इस ब्लॉग पर बहुत सारे पोयम, किड स्टोरी और हिस्ट्री, हिंदी ग्रामर, हिंदी निबंध, जर्नल नॉलेज से जुड़े हुए काफी सारे पोस्ट आपको मिल जायेंगे।

यदि आप बच्चों को मात्राएं सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आप को वह भी सिखाने में मदद करेगा।

Conclusion : आज हमने भारत के 10 सबसे अच्छे एजुकेशनल ब्लॉग की लिस्ट देखी जो स्टूडेंट के लिए टिप्स शेयर करता है और उनकी गलतियों को बताता है जो वह करते हैं

Leave a Comment