आज हम भारत के 20 सबसे बड़े फूड और कुकिंग ब्लॉग लेकर आए हैं, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों की रेसिपी आपके साथ शेयर की जाएगी। हम भारत के सबसे बड़े फूड ब्लॉगर देखने वाले हैं, जो स्वादिष्ट खाना बनाने में पूरे देश भर में प्रचलित है।
#1. Shivesh Bhatia
- Blog Owner – Shivesh Bhatia
- Income Source – Google Adsense
सुरेश भाटिया जी केवल 25 उम्र के हैं और इतनी जल्दी इन्होंने सफलता हासिल कर ली की यह भारत का सबसे बड़ा फूड ब्लॉग बन गया है। इस ब्लॉग पर खाने की तरह – तरह की रेसिपी, ड्रिंक, केक और कुकीज बनाने की रेसिपी शेयर की जाती है।
यहां रोजाना खाने वाले भोजन और त्योहारों के लिए खास रेसिपी शेयर की जाती है, ताकि आप त्यौहार का स्वादिष्ट व्यंजन के साथ पूरा आनंद उठा सके।
#2. VeganRicha
- Blog Owner – Richa Hingle
- Income Source – Ad Networks
रिचा जी अपने ब्लॉग पर हर मौसम में खाने – वाले भोजन की रेसिपी डालती रहती है। यदि आपके घर में कोई मेहमान आ जाता है उनके लिए स्पेशल रेसिपी आप तैयार कर सकते हैं।
वह रेसिपी खाने में स्वादिष्ट तो है ही साथ में सेहत के लिए भी फायदेमंद होगी। वह बहुत बड़ी कंपनी में फीचर भी हुए है जैसे – Oprah.com, Huffington Post, Glamour, Babble, VegNews.com, Rediff.com
#3. Harpalssokhi
- Blog Owner – Harpal Singh Sokhi
- Income Source – Sell Service & Products
हरपाल सिंह जी को भारत का एनर्जी शेफ ऑफ़ इंडिया और डांसिंग शेफ ऑफ इंडिया का नाम दिया गया है। इनको आस्ट्रेलिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ नेशनल इंडो-ऑस्ट्रेलियन कल्चरल द्वारा सम्मानित किया गया था
उन्हें और भी कई अवॉर्ड्स के साथ सम्मानित किया जा चुका है। यह अपने ब्लॉग पर स्वादिष्ट डिश की रेसिपी लोगों के साथ शेयर करते हैं। जो लोगों को स्वादिष्ट लगने के साथ-साथ उनके शरीर को पौष्टिक तत्व भी प्रदान करती है।
#4. Mallikabasu
- Blog Owner – Malika basu
- Income Source – Sell Books
इनके ब्लॉग पर बहुत से व्यंजनों का ज़िक्र किया गया है। वह व्यंजन के साथ-साथ और मसालों का भी जिक्र करती है जो डिश को स्वादिष्ट बनाने में अपना योगदान देते हैं।
किसी एक ब्लॉग पर पहली बार उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम लिया गया, तब वह मास्टर डिग्री कर रही थी। तभी उन्होंने अपने आप को खाना बनाने के लिए प्रेरित किया और इसमें लग गई।
आज उनके ब्लॉग पर तमाम ऐसे ब्लॉग पोस्ट है जो व्यंजन की रेसिपी से भरे हुए हैं।
#5. Whiskaffair
- Blog Owner – Neha Mathur
- Income Source – Ad Networks
नेहा जी ने इस ब्लॉग को 2012 में शुरू किया उनको खाना बनाना बहुत पसंद था। आज वह भारत के बेस्ट फ़ूड ब्लॉग लिस्ट में शामिल है।
यदि आप खाना बनाना सीखना चाहते हैं और अपने आप को नए रूप में देखते हैं तो आप यहां पर इनके कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं।
यहाँ आपको शुरू से लेकर एडवांस स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के बारे में चरण दर चरण मार्गदर्शिका मिलेगी। आज इनके ब्लॉग पर बहुत सारे भारतीय और विदेशी रेसिपी शामिल है।
#6. Manjulaskitchen
- Blog Owner – Manjula jain
- Income Source – Ad Networks
मंजुल जैन जी का जन्म शाकाहारी परिवार में हुआ। वह जैन धर्म की थी वह अपने ब्लॉग पर रेसिपी को लेख के रूप में और तस्वीरों, वीडियो के साथ लोगों के लिए शेयर करती है।
रीडर के अच्छे रिस्पांस के कारण वह और भी इसमें घुसती चली गई और अब इस परिणाम पर पहुंच चुकी है। वह कहती है कि भारतीय खाना बनाना कोई जटिल काम नहीं है।
वह इस ब्लॉग पर आसान भाषा में व्यंजनों की रेसिपी प्रदान करती है।
#7. Funfoodandfrolic
- Blog Owner – Hina Gujral
- Income Source – Google Adsense
हिना जी एक पत्नी है जिन्होंने एमबीए किया हुआ है। इस ब्लॉग का उद्देश्य भारतीय भोजन को बढ़ावा देना है। हिना जी अपने ब्लॉग पर कहती है कि जैसे हमारे परिवार में दादा, चाचा, और नाना भारतीय संस्कृति का खाना खाकर बड़े हुए हैं
वही व्यंजन हम याद दिलाते है। आज उनके ब्लॉग पर बहुत सी ऐसी रेसिपी हैं जो भारतीय खाने का प्रचलन करती है। इस ब्लॉग पर 10 नहीं, 20 नहीं, 30 नहीं बल्कि सैकड़ों में रेसिपी है, जो होटल के खाने का स्वाद रखती है।
#8. Saffrontrail
- Blog Owner : Nandita
- Income Source : Affiliate Links
इन्हे लिखने का शौक स्कूल के समय से ही था इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2005 में की और आज एक सफल फ़ूड ब्लॉगर बन चुकी है। उन्हें खाना बनाना, लोगो को सर्व करना बहुत अच्छा लगता था। इनके ब्लॉग पर बहुत सारे Healthy Vegetarian रेसिपी मौजूद है।
इनकी अधिकतर रेसिपी पौष्टिक तत्वों वाली है। इनको कुकिंग करना बेहद पसंद था और उस बारे में लिखना इनको काफी अच्छा लगता था। नौकरी में कुछ समय बाद ही वह नौकरी छोड़ कर फुल टाइम फ्री लांसर पर काम करने लगी।
#9. SuvirSaran
- Blog Owner : Suvir Saran
- Income Source : ****
“सुवीर” बेकिंग और फूड स्टाइलिस्ट है जो अपने ब्लॉग पर अधिक ब्रेकिंग से संबंधित रेसिपीज अपने पाठकों के साथ शेयर करती है। 15 साल से अधिक वह घर से बेकिंग करते आ रही है।
यह भारत के बेस्ट फूड ब्लॉग में से एक है। यदि आप उन लोगों में से एक है जो चॉकलेट खाना अधिक पसंद करते हैं तो यह ब्लॉग मैं आपको पढ़ने की सलाह देता हूं।
फूड को स्टाइलिस्ट बनाना एक कला है सुविर जी को डेजर्ट खाना अधिक पसंद है। आपको उनके ब्लॉग पर डेजर्ट से संबंधित ढेरों पोस्ट दिख जायेंगे।
#10. Foodfashionparty
- Blog Owner : Asha Shiv
- Income Source : Selling Books
आशा जी एक फूड ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग पर भारतीय स्वादिष्ट रेसिपी शेयर करती है। इनको शुरू से ही खाना बनाना और उसमे कुछ नया करना पसंद था। कुछ समय बाद उन्होंने इसे अपने पैशन में बदल दिया।
वह एक फोटोग्राफर भी है। वह अपना पूरा समय ब्लॉग पर व्यतीत करती है। इनके ब्लॉग पर शाकाहारी से लेकर मांसाहारी तक सभी रेसिपी बताई गई है। जिसकी मदद से आप एक पौष्टिक और स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं।
#11. Gastrohogger
- Blog Owner : Karthik Gandhi
- Income Source : *****
यह फूड के दीवाने हैं। वह अपने ब्लॉग पर बेस्ट स्ट्रीट फूड की रेसिपी शेयर करते हैं। कार्तिक बिरयानी के गुलाम है। वह शुरू से ही खाने में रूचि लेते थे। उन्होंने अपना ब्लॉग शुरू कर दिया और लोगों के साथ तरह-तरह की रेसिपी शेयर करने लगे।
वह हैदराबाद के बेस्ट फूड ब्लॉगर और भारत के सबसे अच्छे फूड ब्लॉगर की लिस्ट में शामिल है।
#12. Sailusfood
- Blog Owner : Sailu
- Income Source : Ad Network
सैलु जी अपने ब्लॉग पर रेसिपी के टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करती है। यह भोजन बनाने की अलग -अलग रेसिपी दिनचर्या के हिसाब से शेयर करती है। जैसे डिनर के लिए रेसिपी, लंच के लिए रेसिपी और ब्रेकफास्ट के लिए अलग रेसिपी।
यह साउथ इंडियन फूड, वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन के लिए तरह तरह के ब्लॉग पोस्ट में सांझा करती है। यह नॉर्थ इंडियन फ़ूड और चिकन की ढेर सारी रेसिपी शेयर करती है।
#13. Sharmispassions
- Blog Owner : Sharmile
- Income Source : Google Adsense
इन्होने अपनी पढ़ाई के बाद 2009 में फूड ब्लॉगिंग की शुरुआत की। उन्हें व्यंजन बनाने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली। उन्होंने बताया कैसे उनकी माँ ने हर दिन स्वादिष्ट भोजन को परोसा करती थी।
जिसे वह भी बनाने के लिए प्रेरित हुई और लग गई। अब वह भारत के सबसे अच्छे कुकिंग ब्लॉग लिस्ट में है। इसका पूरा श्रेय वह अपनी मां को देती है। उनके ब्लॉग पर आपको देश, विदेश की सभी तरह की रेसिपी की मिल जाएगी और वह बच्चों के लिए भी खास रेसिपी बताती है।
#14. Padhuskitchen
- Blog Owner : Padhu Sankar
- Income Source : Google Ad Network
यह अपने ब्लॉग पर स्वास्थ्य व्यंजन, शाकाहारी व्यंजन और विदेशी व्यंजन की रेसिपी अपने ब्लॉग पर डालती है। यह एक रेसिपी डेवलपर, फोटोग्राफर और फूड ब्लॉगर है।
इन्हे किचन में एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद था वह हमेशा से अपने ब्लॉग पर अपनी मां और दादी मां की रेसिपी शेयर करती रहती है।
#15. Divinetaste
- Blog Owner : Anushurti
- Income Source : ****
अनुश्रुति जी अपने ब्लॉग पर आयुर्वेदिक खाना पकाने की रेसिपी से संबंधित पोस्ट डालती है यह एक फूड ब्लॉगर, फोटोग्राफर और लेखिका है
इनको बड़ी-बड़ी वेबसाइटों पर मेंशन भी किया गया है जैसे Wall Street Journal blog, BBC Good Food, आदि। अनुश्रुति जी को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं। इनकी रेसिपी उन दिनों की याद दिलाती है, जो आज के लोग उन्हें भूल हो चुके हैं।
वह अधिकतर आयुर्वेद खाने की रेसिपी शेयर करती है।
#16. Delhifoodwalks
- Blog Owner : Anubhav sapra
- Income Source : Sell Service
दिल्ली फूड वाक” एक ऐसा ब्लॉग है जो दिल्ली में हर तरह के खाने और व्यंजन की रेसिपी को अपने ब्लॉग में डालता है। यह दिल्ली के हर स्ट्रीट फूड की रेसिपी अपने ब्लॉग पर बताता है।
दिलवालों की दिल्ली शहर में गली के हर नुक्कड़ और मोड़ पर अलग – अलग स्वाद के व्यंजन है। “अनुभव जी” एक यूट्यूब चैनल भी चलाते है।
#17. Bellyovermind
- Blog Owner : Aniket Gulabani
- Income Source : Affiliate Links
वह ब्लॉग उन सभी व्यक्तियों के लिए है जो खाने को देखना तो पसंद करते हैं, लेकिन बना नहीं पाते। आपको खाना बनाना आता हो, या ना आता हो या आप बिल्कुल नए हैं। यह ब्लॉग सभी समस्याओं का हल करता है और आपको काफी कुछ सिखाता है।
इस ब्लॉग पर मौजूद चरण दर चरण मार्गदर्शिका आपको खाना बनाने में एक्सपर्ट बना देगी। यह ब्लॉग केवल उन व्यंजनों पर बात करता हैं, जिसकी रेसिपी लगभग सभी घर में मौजूद होती है।
#18. Flavour of mumbai
- Blog Owner : Maria
- Income Source : Ad Network
“मारिया जी” अपने ब्लॉग पर स्वादिष्ट व्यंजनों की रेसिपी साथ लेकर आती है। स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपने ब्लॉग में पब्लिश करना उन्हें बेहद अच्छा लगता है।
उन्हें अन्य शहरों में जाकर अपनी रेसिपी के बारे बताना यह सब वह काफी पसंद करती है इनके ब्लॉग पर मोमोज रेसिपी, ऑथेंटिक रेसिपी और कई तरह की रेसिपी बताई जाती है।
#19. Vegrecipesofindia
- Blog Owner : Dassana
- Income Source : Google Adsense
इस ब्लॉग को 2009 में शुरू किया गया। ब्लॉग को शुरू करते समय यह अंदाजा नहीं था कि यह इतना प्रसिद्ध हो जाएगा। इस ब्लॉग पर ज्यादातर शाकाहारी व्यंजनों की रेसिपी शेयर की जाती है।
अधिकतर पोस्ट इस ब्लॉग पर मार्गदर्शिका के हिसाब से बनाई गई है ताकि रीडर को समझने में आसानी हो। ब्लॉग में फोटो और वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि रीडर रेसिपी को और अच्छे से समझ सके।
#20. Masterchefmom
- Blog Owner : Uma Raghuraman
- Income Source : Affiliate Products
यह ब्लॉग उनको काफी पसंद आने वाला है जो साउथ इंडियन फूड पसंद करते हैं इनके ब्लॉग पर साउथ इंडियन फूड की बहुत सारी रेसिपी है। आप अपनी रूचि के हिसाब से कोई भी डिश बनाने पर विचार कर सकते हैं।
Conclusion : यह भारत के सबसे बड़े फूड और कुकिंग ब्लॉग है कुछ लोग भारतीय खाने का प्रचलन करते हैं तो कुछ सभी देश, विदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों की व्याख्या करते हैं