Top 10 Yoga & Ayurveda Blogs for Meditation, Poses or Asanas in Hindi 2025

Yoga and Ayurveda Blogs – यहां पर भारत के Top 10 Yoga & Ayurveda Blogs लिस्ट दी जा रही है, यदि आप उनमें से एक है जो योग पर विश्वास करते हैं और जीवन बदलने की खोज में रहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं।

योगा क्या होता है ?

योगा कला और विज्ञान दोनों है यह एक ऐसा मूल मंत्र है, जो आत्मा से परमात्मा को मिलाता है। योग में शारीरिक मुद्राएं, सांस लेने की तकनीक और शरीर को व्यायाम देने की क्रिया शामिल होती है।

Best Famous Yoga, Meditation & Ayurveda Blogs

योग हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है लेकिन कई लोग Yoga को कुछ भी नहीं समझते, जब वह कभी बीमार पड़ते हैं तब उन्हें एहसास होता है कि Yoga हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है, जो हमारे शारीरिक शक्ति और मानसिक शक्ति को बढ़ाते हैं और मन में शांति का आगमन लाते हैं। यदि आप Yoga, Meditation करना चाहते हैं तो यह “Famous Yoga & Ayurveda Blogs In India” की मदद ले सकते है।

Top 10 Indian Yoga & Ayurvedic Blogs List

1. Hindiblogger.com Yoga Blog

इस ब्लॉग पर प्रतीक जी ने योगासन, परायणम, मेडिटेशन के बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट डाले हुए हैं। यदि आपको वजन करने के आसन जानना चाहते हैं, तो वह भी आपको यहां मिल जायेंगे।  

यदि आप वजन बढ़ाना चाहते हैं उसके लिए आपको आसन मिल जाएंगे। मेंटल हेल्थ के साथ-साथ  इस ब्लॉग पर बच्चों के लिए भी योगासन बताया बताया जाता हैं।हर मानव शरीर में छोटी – मोटी होने वाली परेशानियों को योग से खत्म करने का हुनर रखते हैं।

Author NameRahul Yadav
Blog NameHindiBlogger.com
TopicsYoga Poses, Health, Motivation, Fitness Tips
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

2. Rasbhari.com Yoga Blog

आजकल फिट कौन नहीं रहना चाहता। हमेशा तंदुरुस्त और सेहतमंद रहने के लिए योग को जीवन में लाना, एक अच्छा विचार हो सकता है Pinky जी एक योगा ट्रेनर कोच है। इन्होने फिनोलॉजी में डिप्लोमा किया हुआ है और बहुत सारे कोर्स भी किये हुए है, जो आयुर्वेदा से संबंधित है। वह बेसिक से लेकर एडवांस तक योगासन सिखाती है।

Author Name Pinky Yadav
Blog NameRasbhari.com
TopicsMeditation, Yoga Asanas, Pranayam
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

3. Hindialphabet.com Yoga Blog

इस ब्लॉग के मालिक Rahul जी है, जिनको प्राकृतिक और योगासन के बारे में लिखना बहुत पसंद है इनके ब्लॉग पर योगासन और सेहत संबंधी जानकारियों को सरल शब्दों में आप तक पहुँचाया जाता हैं

इस पर हर जानकारी को आप तक पूरी रिसर्च और और एक्सपीरियंस के बाद ही शेयर की जाती हैं। यहाँ पर आपको कसरत और योग के साथ-साथ सेहतमंद रहने के लिए बहुत सारे टिप्स शेयर भी किए जाते हैं।

Author NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsYoga, Mudra, Meditation & Philosophy
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

4. Ankushchauhanblog

अंकुश जी के लिए योग एक प्रोफेशन है। अंकुश मैकेनिकल इंजीनियर और योगा में इंटरेस्ट रखने वाले की व्यक्ति है। अधिकतर योग का ज्ञान इन्होने बुक्स को पढ़ कर लिया है, अब वह लोगों के साथ शेयर करते हैं।

वह एक प्रोफेशनल योगा टीचर भी है इन्होंने योगा साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई है।

इनके ब्लॉग पर बहुत से ऐसे पोस्ट है जो आपको बताएंगे की शरीर की umunity लेवल को कैसे बढ़ाना है। इनके ब्लॉग पर योग, आसन के बहुत सारे वीडियो भी है, जिसकी मदद से आप योगासन करना सीख सकते हैं।

Author NameAnkush
Blog NameAnkushchauhanblog.com
TopicsYoga, Health, Motivation, Journey
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

5. Wellthyfit

तानिया जी अपने ब्लॉग पर योगा करने के बहुत सारे फायदे बताती है, जिससे लोग योग करने के लिए प्रेरित हो जाते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इनके ब्लॉग से प्रेरणा लेकर योग करना शुरू किया। फिर उन्हें फिर एहसास हुआ कि योग में कितनी शक्ति होती है।

इनके ब्लॉग पर योग, आसन, प्राणायाम और हेल्थ फिटनेस से रिलेटेड काफी सारे टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट हैं।

Author NameTaniya
Blog NameWellthyfit.com
TopicsYoga, Health & Fitness, Success
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

6. Nirogikaya

इस ब्लॉग का उद्देश्य मानव को बीमारियों से मुक्त करवाना है, क्योंकि आज के समय में मिलावट भरी जिंदगी में हर चीज में मिलावट आती है जिससे वह बार-बार बीमार पड़ते रहते हैं।

डॉक्टर पारितोष वसंत त्रिवेदी जी इस ब्लॉग पर योग, फिटनेस से जुड़े लोगों के लिए पोस्ट शेयर करते हैं। ताकि वह अपनी सेहत का ध्यान रख सके। 

वह शुरुआती लोगों के लिए भी पोस्ट डालते हैं जो फिटनेस और योग के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते। यदि आप नए-नए है तो घबराए नहीं आप अभी से शुरू कर सकते हैं।

Author NameParitosh
Blog NameNirogikaya.com
TopicsYoga, Health Wellness, Body Wellness
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

7. Rehab Yoga

जिन लोगों की मांसपेशियां कमजोर होती है, जिसकी वजह से पूरे बदन में दर्द उठता रहता है उनको योग काफी फायदा दे सकता है।योग एक ऐसा रहस्य है जो हर कोई नहीं जान पाता। यदि आप इसे रोजाना की दिनचर्या में अपना लेते हैं, तो यह आपके शरीर के दर्द और बीमारियों से मुक्त कर देगा।

इस ब्लॉग पर हाथ, पैर, जोड़ों के दर्द के लिए भिन्न – भिन्न व्यायाम और योग बताए गए हैं।

Author Name
Blog NameRehabYoga.com
TopicsYoga Asanas, Kriya, Mudra, Meditation
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

8. Vedicyogayurveda

इस ब्लॉग पर जो भी ब्लॉग पोस्ट पर पब्लिश की जाती है वह पूरी तरह से पूरी रिसर्च और कुछ ऋषि, मुनियों के ज्ञान से लेकर बताई जाती है। क्योंकि आज धोखाधड़ी भरी जिंदगी में इंटरनेट पर काफी गलत जानकारी भी मौजूद है।

यह ब्लॉग सबसे अलग है यह रोजाना की दिनचर्या में शरीर में होने वाली समस्याओं को योग, आसन और व्यायम से खत्म करता है और आपकी जिंदगी को खुशहाल बनाता है।

Author Name**
Blog NameVedicyogayurveda.com
TopicsFinancial Planning, Investments, Retirement Planning, Insurance, Loans
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

9. Radicallyeverafter

यदि आप ऐसे अध्यापिका की खोज में है, जो आपको शुरू से लेकर अंत तक आसन करना सिखाये, तो यह सबसे सही जगह है। इस ब्लॉग पर लाइफ़स्टाइल, योगा, आसन, ट्रेवल से संबंधित पोस्ट डाले जाते हैं।

नमिता जी को योग और आयुर्वेद के बारे में बहुत अधिक ज्ञान है। योग का उनके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।

Author NameNamita
Blog NameRadicallyeverafter.com
TopicsYoga, Kriya, Mudra, Meditation
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

10. Finessyoga

इस ब्लॉग पर अधिकतर योग और आसन से जुड़े हुए ब्लॉग पोस्ट डाले जाते हैं। हम जानते हैं पिछले कुछ सालों में व्यायाम करने वालो की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है

इसका साफ मतलब है कि योग लोगों को अब समझ आ रहा है। इस ब्लॉग पर नए लोगों के लिए भी आसन सिखाया जाता है। इसके साथ Pregnancy, Sciatica, Thyroid योग भी कराये जाते है।

Author Name**
Blog NameFinessyoga.com
TopicsYoga Therapy, Diet & Plans, Yoga Poses
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

Conclusion : हमने भारत के Best Yoga & Ayurveda Blogs देखे। योग एक ऐसा क्रिया है जो आपके शरीर की अंदरूनी शक्ति को बढ़ाता है और सेहत को ठीक रखता है।

FAQs About Best Yoga & Ayurveda Blogs In India –

Q1. योगा सीखने के लिए सबसे अच्छा ब्लॉग कौन सा है ?

Ans : Yoga Asaans & Poses के बारे में सही जानकारी पाने के लिए आप Best Hindiblogger Yoga Blog को फॉलो कर सकते हैं।

Q2. योगा से शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है ?

Ans : Yoga करने से शरीर की मानसिक और शारीरिक शक्ति बढ़ती है और मन में शांति का आगमन होता है। 

Q3. योगासन कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : योगासन के कई प्रकार होते हैं हर शरीर के लिए अलग-अलग आसान करने के सुझाव दिए जाते हैं। 

Leave a Comment