Top 10 Share Market Blogs for Investing and Trading (in Hindi)

Blogs

आज के समय में काफी लोग अपना पैसा तो निवेश करना चाहते हैं, लेकिन वह यह निर्णय नहीं ले पाते कि वह अपना पैसा कहां पर लगाएं ? यहाँ पर मैं आपको भारत के सबसे मशहूर शेयर मार्किट ब्लॉग बता रहा हूँ

जहाँ आप शेयर बाजार से जुड़ी News, Investment Tips, Insights सीख के निवेश करना शुरू कर सकते है।

#1. Get Money Rich (GMR)

  • Owner Name :  Manish Chowdhury
  • Earning Source : Sell Stocks Advice

इस ब्लॉग के मालिक मनीष जी है, वह एक मैकेनिकल इंजीनियर है। वह अपने ब्लॉग में बताते हैं कि करीब 16-17 के उम्र में वह कारपोरेट में जॉब करते रहे।

फिर 2008 में इन्होंने इस ब्लॉग को शुरू किया, जिस पर वह स्टॉक इन्वेस्टिंग, फाइनेंसियल एडवाइस और रियल एस्टेट के बारे में पोस्ट अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं। 

यदि आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए हैं, तो आप यहां से काफी कुछ सीख सकते हैं। अब मनीष जी एक फुल टाइम ब्लॉगर है।

#2. Fundoo Professor

  • Owner Name : Sanjay Bakshi
  • Earning Source : ********

इस ब्लॉग को चलाने वाले “संजय बक्शी” जी है, जो अपने ब्लॉग पर इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग सिखाते हैं। संजय बक्शी जी एक एम बी ए स्टूडेंट रह चुके है 

आज उनके ब्लॉग पर बहुत सारे ऐसे आर्टिकल मौजूद है, जो आपको इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग सिखा सकते है।

वह इन्वेस्टिंग के साथ-साथ ह्यूमन बिहेवियर पर भी आर्टिकल शेयर करते हैं।

#3. Safal Niveshak

  • Owner Name :  Vishal Khandelwal
  • Earning Source : Sell Courses & Books

इस ब्लॉग को चलाने वाले दो लोग हैं विशाल और अंशुल। शेयर बाजार से जुड़े काफी आर्टिकल इनके ब्लॉग पर है जिससे आप शेयर मार्केट का अधिकतर नॉलेज पा सकते हैं।

विशाल जी को शेयर मार्केट में 15 से अधिक वर्षों का एक्सपीरियंस है। 

जिसके आधार पर वह अपने पाठकों को इन्वेस्टिंग की सलाह और  सबसे वैल्युएबल स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह देते हैं।

इनका उद्देश्य है कि वह लोगों को शेयर मार्केट की हमेशा सही जानकारी उपलब्ध करवाए।

#4. Nitin Bhatia

  • Owner Name :  Nitin Bhatia
  • Earning Source : Google Adsense 

“नितिन भाटिया” जी के विचार कहते हैं कि आज के युग में पैसे से पैसा बनाना मुश्किल हो चुका है। क्योंकि बहुत से लोग पैसे होने के बावजूद, उसे एक समय बाद गवा बैठते हैं।

इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2011 में की और आज भारत के बेस्ट शेयर मार्केट ब्लॉग लिस्ट में शामिल है। नितिन भाटिया जी अपने ब्लॉग पर पैसे से संबंधित लगभग सभी तरह से टॉपिक को कवर करते हैं।

वह एक यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं। नितिन जी को शेयर बाजार का 18 साल से अधिक का ज्ञान है।

#5. Stable Investor

  • Owner Name : Dev Ashish
  • Earning Source : Sell Ebooks & Products

इस ब्लॉग के मालिक देव आशीष जी है, इन्होंने ब्लॉग की शुरुआत 2011 में की। आशीष जी कहते हैं कि हर व्यक्ति अपना सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करके, निवेश करने में काफी अच्छे विचार के साथ आ सकता है।

आशीष जी अपने ब्लॉग पर निवेश से संबंधित काफी सारे विचार पहले ही डाल चुके हैं। यदि आप भी निवेश करने में रुचि रखते हैं और इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं, तो यह जगह काफी अच्छी हो सकती है।

आशीष जी को 15 सालों का ज्ञान और एक्सपीरियंस है।

#6. Dr. Vijay Malik

  • Owner Name :  Vijay Malik
  • Earning Source : Sell Ebooks & Products

डॉ विजय मलिक जी ने अपने नाम से ही ब्लॉग की शुरुआत की और आज एक सफल निवेशक बन चुके है। मलिक जी अपने ब्लॉग में बताते है कि हमेशा अपने दिल की सुने, उन्होंने वही किया।

विजय मलिक जी ने लगभग 5 साल बैंकिंग सेक्टर में काम किया और फिर 2016 में अपना खुद का ब्लॉग बनाने पर विचार किया। उसके बाद अपना सारा समय ब्लॉग को बिल्ड करने में लगाया।

अब वह धन्यवाद देते हैं कि वह एक सफल ट्रेडिंग और शेयर बाजार का ब्लॉग चला रहे हैं, जो लाखों लोगों के सवालों का जवाब देती है।

#7. Shabbir

  • Owner Name : Shabbir Bhimani
  • Earning Source : ********

शब्बीर जी एक इन्वेस्टार और ट्रेडर है जो अपने ब्लॉग पर लोगों को सही शेयर, सही समय पर खरीदने की सलाह देते हैं। उन्होंने अपनी कहानी बताई कि कैसे इन्होंने सबसे पहले शेयर बाजार में 50,000 लगाने पर केवल 2 – 3 दिन में 300 रूपये का मुनाफा कमाया।

यह देखकर वह इसकी गहराई में जाने के लिए उत्सुक हो गए।

तब उन्होंने जाना, यह आसान नहीं है इसमें कड़ी मेहनत लगने वाली है। तब उन्होंने मार्केट को समझना शुरू कर दिया और अपना काफी समय इसमें लगाने लग गए। 

अब एक ऐसा समय आ गया, जब वह लोगों को निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

#8.Punjiguide

  • Owner Name : Raj Kumar 
  • Earning Source – Adsense, Affiliate Marketing, Direct Selling

इस ब्लॉग पर म्यूचल फंड, स्टॉक मार्केट, बचत योजना और फाइनैंशल प्लानिंग से संबंधित पोस्ट डाले जाते हैं

राजकुमार जी कहते हैं कि वह निवेश शुरू करके अच्छी वेल्थ का निर्माण कर सकते हैं

आज के हर युवा को अपनी इनकम का कुछ प्रतिशत निवेश करना चाहिए यदि आप पहली बार निवेश करने जा रहे हैं और आपको निवेश करने का कोई आईडिया नहीं है तो उसका ज्ञान यहां पर हासिल कर सकते हैं

#9. CurrencyInbox

  • Owner Name : ******
  • Earning Source Adsense, Blog Ads

इस ब्लॉग की शुरुआत 2017 में की गई थी इस ब्लॉग पर आपको शेयर मार्केट से जुड़े हुई काफी सारी जानकारी सरल भाषा में मिल जाएगी

इसके साथ आपको फाइनेंशियल मार्केट और इन इन्वेस्टमेंट की भी जानकारी मिलेगी इस ब्लॉग का उद्देश्य लोगों को सरल भाषा में शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट के बारे में समझाना है

#10. ShareMarketHindi

  • Owner Name :  Deepak Kumar
  • Earning Source – Adsense, Affiliate

इस ब्लॉग का उद्देश्य लोगों को शेयर मार्केट के बारे में बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक समझाना है यदि आप शेयर मार्केट के बारे में एक बार सीख लेते हैं आप इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

कुछ लोग शेयर मार्केट को समझना कोई रॉकेट साइंस समझते हैं बल्कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आप इसे आज से ही पढ़ना शुरू कर देते हैं तो यह आपको आसान दिखाई देने लगेगा

Conclusion : आज हमने भारत के सबसे मशहूर शेयर मार्किट ब्लॉग लिस्ट देखीं, जिमसे सभी एक्सपर्ट स्टॉक इन्वेस्टर शामिल है। आप इनकी सलाह से ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट अभी से शुरू कर सकते है। 

Leave a Comment