SEO Blogs In India – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी SEO. यहां पर हमारे पास भारत के सबसे Top 20 SEO Blogs जो ब्लॉग और वेबसाइट के लिए SEO ऑप्टिमाइजेशन सिखाने का वादा करती है।
आइए जानते हैं भारत के टॉप SEO Blogs लिस्ट को कौन से ब्लॉग शामिल है
Best SEO Optimization Blogs List
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवा सकते हैं SEO Optimization Technique सीखने के लिए आपको इसमें काफी समय देना पड़ता है और यह सीखने के लिए आपको सही सोर्स का मिलना भी काफी जरूरी है यहां पर इंडिया के सबसे अच्छे “SEO Optimization Blogs” की सूची शेयर दी गई है जहां से On Page SEO, OFF Page SEO मुफ्त में सीख सकते है।
1. HindiBlogger.com SEO Blog
यह ब्लॉग भारत के सबसे अच्छे इंटरनेट मार्केटिंग ब्लॉग में से एक है। Rahul जी अपने ब्लॉग पर बताते हैं की अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज कैसे करते हैं, इसकी सही तकनीक क्या है।
यहाँ पर आपको बेसिक SEO से लेकर एडवांस SEO सिखाया जाता है। Rahul जी को डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में 8 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है।
CEO Name | Rahul Yadav |
Blog Name | HindiBlogger.com |
Topics | SEO, Blogging, Social Media, Make Money Online |
Income Source | Google Ad Networks, Affiliate Links, Promotion & Advertise |
2. Rasbhari.com SEO Blog
हम आपको बता दे की यह ब्लॉग काफी लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। वह अपने ब्लॉग पर डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े पोस्ट पब्लिश करते है जैसे SEO, SEM, CM आदि। Pinky जी भारत के टॉप ब्लॉगर है, जिनसे inspire होकर आज काफी लोग ब्लॉग्गिंग कर रहे है।
Author Name | Pinky Yadav |
Blog Name | Rasbhari.com |
Topics | Blogging, SEO, Best WordPress Plugins |
Income Source | Adsense, Affiliate Links, Advertising, Paid Posts |
3. Hindialphabet.com SEO Blog
Rahul जी अपने ब्लॉग पर SEO पूरा गाइड करते हैं। इस ब्लॉग पर ऑन पेज SEO, ऑफ पेज SEO और टेक्निकल सीईओ के ऊपर काफी सारे पोस्ट आपको मिल जायेंगे। अपनी वेबसाइट पर SEO कैसे इंप्लीमेंट करना यह भी यहाँ सीख सकते हैं,
क्योंकि काफी लोगों को यह रॉकेट साइंस लगता है, जब भी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
Owner Name | Rahul Digital |
Blog Name | Hindialphabet.com |
Topics | Digital Marketing, SEO Strategies, SEO Case Studies |
Income Source | Adsense, Promotion & Advertise, Affiliate Program |
4. Digital Deepak
इस ब्लॉग पर “दीपक जी” डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं और क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक अहम भूमिका निभाता है इसलिए यदि आप कोई साइट या ब्लॉग चलाते है तो आपको SEO आना ही चाहिए।
इनके ब्लॉग पर SEO से जुड़े काफी सारे पोस्ट पब्लिश है यदि आप भी वेबसाइट पर फ्री ऑर्गेनिक ट्रैफिक चाहते हैं तो यह ब्लॉग उसके लिए आपको गाइड करेगा।
Founder Name | Deepak |
Blog Name | DigitalDeepak.com |
Topics | Digital Marketing, SEO, Email Marketing |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
5. Blogging cage
कुलवंत जी एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर है। इनके ब्लॉग पर SEO से संबंधित बहुत सारे पोस्ट है। वह आपको सिखाते हैं कि कैसे हम ऑनलाइन पैसिव इनकम बना सकते हैं।
कुलवंत जी अपने ब्लॉग पर SEO टिप्स एंड ट्रिक्सक शेयर करते है। इनको ब्लॉगिंग में महानता हासिल है। अब वह अपने ब्लॉग से बहुत से लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक तकनीक है जो धीमे गति से काम करती है। यदि आप सीखने में रूचि रखते है तो इनके ब्लॉग को विजिट कर सकते है।
Founder Name | Kulwant Nagi |
Blog Name | Bloggingcage.com |
Topics | SEO, Affiliate Marketing, Blogging |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
6. AbhijitPanda
अभिजीत जी को SEO फील्ड में 12 साल का एक्सपीरियंस है। अब वह अपने एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर करते हैं और लोगों को वेबसाइट और ब्लॉग के लिए ऑप्टिमाइजेशन करना सिखाते हैं। किसी ऑनलाइन बिजनेस के लिए SEO एक अहम हिस्सा है।
आप अकेले नहीं है जो SEO की जंग को जीतना चाहते हैं और भी काफी लोग इसमें लगे हुए है। अभिजीत जी आपको यह भी गाइड करेंगे कैसे आप अपने Comptitor को बीट कर सकते है।
Founder Name | Abhijit Panda |
Blog Name | AbhijitPanda.com |
Topics | SEO, Digital Marketing |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
7. Deepanshugahlaut
दीपांशु जी ने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2013 में की थी। वह अपने ब्लॉग पर SEO ऑप्टिमाइजेशन से लेकर, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और भी कई टॉपिक पर पोस्ट डालते हैं। इन्होने इसकी शरुआत पर्सनल एक्सपीरियंस के तौर पर की।
यहाँ SEO ऑप्टिमाइजेशन के आपको बहुत से टिप्स मिल जायेंगे। इनका उद्देश्य सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के सभी पहलुओं को परखना और आपके सामने रखना है ताकि आप अभी जान सके कि यह काम कैसे करते हैं।
Founder Name | Deepanshugahlaut |
Blog Name | Deepanshugahlaut.com |
Topics | SEO Tips, Internet Marketing |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
8. SEOGDK
इस ब्लॉग को गंगाधर जी ने लांच किया था वह एक सफल डिजिटल मार्केटर है यह ब्लॉग भारत के टॉप SEO ब्लॉग में से एक है। आप इनके ब्लॉग पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के साथ-साथ सोशल मीडिया मार्केटिंग भी सीख सकते हैं, जो कहीं ना कहीं आपकी ऑनलाइन बिज़नेस में आपकी मदद करते हैं।
आज के समय तो ऑनलाइन आप जितना भी सीख ले कम है क्युकी हर दिन यहाँ नई चीजें आती है, जिसे यदि आप नहीं सीखते हैं तो आप पीछे रह जाते हैं। गंगाधर जी बताते हैं कि आपकी कंटेंट प्लानिंग क्या होनी चाहिए और उसकी मार्केटिंग कैसे करनी है।
Founder Name | Gangadhar Kulkarni, |
Blog Name | SEOGDK.com |
Topics | Blogging, SEO, SEM, SMO, Blogging |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
9. IftiSEO
इस ब्लॉग के जरिए अहमद जी का उद्देश्य है कि वह लोगों को बताएं कि गूगल सर्च इंजन में शीर्ष स्थान पर कैसे रैंक करना है, क्योंकि इस दौड़ में काफी लोग हिस्सा ले रहे हैं,
जिससे यह और भी मुश्किल होता चला जा रहा है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा प्रोसेस है जो वेबसाइट की विजिबिलिटी को सर्च इंजन में बढ़ाता है।
Founder Name | Iftekhar Ahmed |
Blog Name | IftiSEO.com |
Topics | Blogging, Make Money, SEO |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
10. SEO Sandwitch Blog
जॉयदीप जी ने इस ब्लॉग को 2012 में शुरू किया। आज वह भारत के सफल इंटरनेट मार्केटर है और इनका ब्लॉग भारत के टॉप SEO ब्लॉग लिस्ट में शामिल है। जजॉयदीप जी को इंटरनेट मार्केटिंग में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है और उन्होंने बहुत सारी कंपनी के साथ काम भी किया है।
वह अपने पर ऑन पेज SEO से लेकर एडवांस्ड SEO गाइड करते है।
Founder Name | Joydeep Bhattacharya |
Blog Name | SEOSandwitchBlog.com |
Topics | Blogging, SEO, Digital Marketing |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
11. Sorav Jain
ऐसा कोई ही होगा जो सौरव जैन जी को नहीं जानता। वह एक सफल डिजिटल मार्केटर और पैशनेट ब्लॉगर है। इन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत उम्र 17 में SEO executive के रूप में की। इनके ब्लॉग पर भारत के सबसे अच्छे सोशल मीडिया, SEO टेक्निक्स शेयर किए जाते हैं।
यदि आप भी कोई छोटा ब्लॉग या बड़ी वेबसाइट चला रहे हैं और उसका ऑप्टिमाइजेशन करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको बहुत सारे टिप्स मिलेंगे।
Founder Name | Sorav Jain |
Blog Name | SoravJain.com |
Topics | Digital Marketing, Blogging, SEO |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
12. Bloggerspassion
अनिल अग्रवाल जी इस ब्लॉग के मालिक हैं, जो गुड़गांव के रहने वाले हैं उन्होंने ब्लॉग की शुरुआत 2010 में की। तब से वह आज तक इस पर काम कर रहे हैं। आज इनके ब्लॉग पर इंटरनेट मार्केटिंग के बहुत सारे आर्टिकल शेयर किये जाते है।
इनके ब्लॉग पर इंटरनेट मार्केटिंग के साथ – साथ एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के पोस्ट भी डाले जाते है।
जो आपको इंटरनेट मार्केटर बनाने के लिए काफी है।
Founder Name | Anil Agarwal |
Blog Name | Bloggerspassion.com |
Topics | Affiliate Marketing, SEO, Blogging |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
13. Myquickidea
इस ब्लॉग की शुरुआत 2015 में की गई। निखिल जी इस ब्लॉग पर इंटरनेट मार्केटिंग से जुड़े हुए पोस्ट पब्लिश करते है। इस ब्लॉग को इसलिए शुरू किया गया ताकि वह उन लोगों की सहायता कर सके, जो इंटरनेट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं।
धीरे-धीरे वह इंटरनेट मार्केटिंग में ब्लॉगिंग और SEO ऑप्टिमाइजेशन भी के टिप्स लोगों के साथ बांटने लगे और आज यह भारत के सबसे अच्छे SEO ब्लॉग लिस्ट में शामिल है।
Founder Name | Nikhil saini |
Blog Name | Myquickidea.com |
Topics | SEO, Affiliate Marketing, WordPress |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
14. Easkme
“गौरव कुमार” जी अपने ब्लॉग को 6 साल से अधिक समय से चला रहे हैं वह एक सफल ब्लॉगर है। इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2014 में की और करीब 2017 में यह भारत के टॉप SEO ब्लॉग लिस्ट में शामिल हो गया।
गौरव जी ने अपने ब्लॉग की सहायता से उन लोगों की मदद करना शुरू किया, जो ऑनलाइन बिजनेस चलाना चाहते हैं वह ब्लॉग पर SEO ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े हुए काफी सारे आइडिया और Strategy शेयर करते है।
Founder Name | Gaurav Kumar |
Blog Name | Easkme.com |
Topics | Blogging,Marketing, Tools, SEO |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
15. Master blogging
अंकित सिंगला जी भारत एक बहुत बड़े ब्लॉगर और इंटरनेट मार्केटर है, जो पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। इनका ब्लॉग भारत के बेस्ट ब्लॉग लिस्ट में शामिल है। इनके ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग, SEO, वर्डप्रेस टॉपिक पर आर्टिकल कवर किए जाते हैं।
अंकित जी एक फूल टाइम ब्लॉगर है वह अपना सारा खर्चा ब्लॉग्गिंग से निकाल लेते हैं। वह दूसरों को भी सलाह देते हैं कि वह अपना ऑनलाइन बिजनेस बिल्ड करें।
Founder Name | Ankit singla |
Blog Name | Masterblogging.com |
Topics | Blogging, SEO, Technology, Hosting |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
16. Worth of blog
यह ब्लॉग ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा है। इस ब्लॉग को 2014 में शुरू किया गया। इनका सीधा सा उदेश्य हैं कि वे उन लोगों की सहायता करें जो ऑनलाइन बिजनेस में स्ट्रगल करते हैं।
इन्होंने ब्लॉग की शुरुआत सीखने से की और अब ऐसा समय आ गया है कि वह लोगों को सिखा रहे हैं। वह इस ब्लॉग के साथ और भी कई वेबसाइट ही चला रहे हैं।
Founder Name | Imran Khan & Amit Kumar Joriya. |
Blog Name | Worthofblog.com |
Topics | SEO, Blogging, Technology |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
17. Webblogjournal
इस ब्लॉग को 2013 में लांच किया गया सौरभ जी अपने ब्लॉग पर लेटेस्ट SEO न्यूज़ और अपडेट की जानकारी, SEO टैक्टिक्स को शेयर करते हैं, जो उन्हें साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने में मदद करती है।
इस पर सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और कंटेंट मार्केटिंग के टिप्स एंड ट्रिक्स भी शेयर किये जाते है।
Founder Name | Saurabh Sharma |
Blog Name | Webblogjournal.com |
Topics | WordPress, SEO Tutorials, SEO Tricks |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
18. Digital vani
अरुण जी को डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में 10 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। यदि आप भी कोई ऑनलाइन बिजनेस रन कर रहे हैं और उसकी ब्रांडिंग, प्रमोशन या ऑप्टिमाइजेशन करना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं,
तो यह ब्लॉग से आप काफी कुछ सीख सकते हैं और इंप्लीमेंट करना शुरू कर सकते हैं। अरुण जी अपने ब्लॉग पर लोगों को ट्रेनिंग, कोर्स भी प्रोवाइड करते है।
Founder Name | Arun Kumar |
Blog Name | Digital vani |
Topics | Social Media Marketing, SEO, Blogging |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
19. Spell out marketing
इस ब्लॉग के मालिक आसिफ जी है, इन्होंने अपने ब्लॉग की शुरुआत 20 की उम्र में कर दी। अब वह ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग SEO, SEM से संबंधित पोस्ट डालते हैं।
वह एक सफल इंटरनेट मार्केटर है और इनका यह ब्लॉग भारत के सबसे अच्छे SEO ब्लॉग में से एक है। इस पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के साथ – साथ है और भी कई टॉपिक पर पोस्ट डाले जाते हैं जैसे कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि।
Founder Name | Asif Ali |
Blog Name | Spelloutmarketing.COM |
Topics | SEO Guide, Make Money Online |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
20. Digital SEO Guide
अर्पित जी अपने ब्लॉग के माध्यम से उन लोगों की सहायता करना पसंद करते हैं, जो इंडिपेंडेंट ऑनलाइन बिजनेस चला रहे हैं जिनके लिए काफी मुश्किल होता ऑनलाइन वर्क करना और सब कुछ समझना।
इनके ब्लॉग पर सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, SEO टॉपिक पर पोस्ट शेयर किये जाते हैं। यदि आप इसमें रूचि रखते है तो आप ब्लॉग को विजिट कर सकते है।
Founder Name | Arpit singh |
Blog Name | DigitalSEOGuide.COM |
Topics | SEO, Blogging Tips |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts |
Conclusion : आज हमने इंडिया के सबसे अच्छे SEO Blogs देखें। यदि आप भी कोई ऑनलाइन वेबसाइट या ब्लॉग चला रहे हैं, तो यह ब्लॉग लिस्ट आपकी मदद कर सकती हैं।
FAQs About Best Seo Optimization Blogs In India –
Q1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखने के लिए सबसे अच्छे Blogs कौन से हैं ?
Ans : HindiBlogger Seo Optimization Blog
Q2. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है ?
Ans : SEO Optimization एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप ब्लॉग और वेबसाइट को गूगल में रैंक करवा सकते हैं।
Q3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में कौन – कौन से टॉपिक आते हैं ?
Ans : On Page SEO, Off Page, Link Building, Guest Posting, Site Submission