Youtube VS Blogging – पैसे कमाने के लिए कौन सबसे अच्छा है ?

जब हम ऑनलाइन कमाने के साधन की बात करते हैं तो उसमें यूट्यूब और ब्लॉगिंग ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह से दो प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।

इन दोनों प्लेटफार्म में आपके लिए क्या बेहतर होगा हम आपको सुझाव दे रहे हैं।

Youtube क्या है ?

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वीडियोस अपलोड की जाती है। वीडियो के माध्यम से कंटेंट लोगों तक पहुंचाया जाता है। इस प्लेटफार्म पर हम लोगो को कुछ सीख और सीखा सकते हैं।

यहाँ पर हम जो कुछ भी शेयर करते है वह एक विडिओ के माध्यम से होता है।

Blogging क्या है ?

ब्लॉगिंग में लिखित रूप में कंटेंट शेयर किया जाता है और दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया जा सकता है। यह हम किसी भी भाषा में कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर भी हम कुछ सीख सकते है या लोगो को सीखा सकते है।

Youtube शुरू करने के लिए क्या करना होगा ?

1. एक Youtube Channel क्रिएट करना होता है।

2. एक टॉपिक सेलेक्ट करना होगा जिसके बारे में आप वीडियो अपलोड करेंगे जैसे टेक्नोलॉजी।

3. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा और माइक आवश्यकता होगी।

Blogging शुरू करने के लिए क्या करना होगा ?

1. आपको एक Niche का चुनाव करना होगा।

2. ब्लॉग्गिंग के लिए प्लेटफार्म का चुनाव जैसे Blogger (free) और WordPress (paid)

3. एक ब्लॉग सेटअप करना होगा।

Youtube के लिए पाँच Important Skills :

1. कैमरा के सामने बोलना आना चाहिए।

2. लोगों को समझाने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

3. आसान से आसान शब्दों में लोगों को जानकारी देनी आनी चाहिए।

4. Vedio Optimization करना आना चाहिए।

5. Clickbait Thumbnail बनाने आने चाहिए।

Blogging के लिए पाँच Important Skills :

1. पहले आपको लिखना आना चाहिए तभी तभी आप कंटेंट दे पाएंगे।

2. ऑडियंस की बढ़िया समझ होनी चाहिए की वह क्या चाहते है।

3. हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना आना चाहिए।

4. ब्लॉग का SEO करना आना चाहिए।

5. कंटेंट परमोट करना आना चाहिए।

Youtube के लिए Earning Source कौन से हैं ?

1. Google Adsense : आप गूगल एडसेंस से अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसा काम सकते है। जितना अधिक आपके विडिओ पर व्यू आएंगे आपकी कमाई भी अधिक होगी। यह मेथड सभी यूटूबेर इस्तेमाल करते है।

2. Permotion Vedio : आप किसी चैनल को परमोट करने के बदले उनसे अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है। बड़े Youtuber इसके लिए काफी पैसे चार्ज करते है और पैसा कमाते है।

3. Sponsored Vedio : जब आपके चैनल पर अधिक सब्सक्राइबर हो जाते है तो आपको एडवरटाइजर के मेल आने लगते है जिससे आप Sponsored विडिओ के बदले पैसे चार्ज करते है।

जितनी बड़ी आपकी ऑडियंस होगी आप एडवरटाइजर से उतना अधिक पैसे चार्ज कर सकते है।

4. Attach Affiliate Links In Description : आप विडिओ के Description में अपने किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link लगा सकते है, जिससे यदि कोई उस लिंक से प्रोडक्ट buy करता है तो आपको कमीशन मिल जाता है।

Blogging के लिए Earning Source कौन से हैं ?

1. Google Adsense : अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के एड्स लगा के पैसा कमाया जा सकता है। 70% ब्लॉगर इस मेथड से ही पैसे कमाते है। लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक की आवश्यकता होती है।

2. Affiliate Links : आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते है। काफी सारे मार्केटर एक ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाते है।

3. Sponsored Post : यदि आप अपनी साइट पर कोई Sponsored Post करते है तो आप इसके लिए पैसे चार्ज कर सकते है। यह पैसे आप सीधे उनसे ले सकते है।

4. Google Adsense Alternatives : गूगल एडसेंस की तरह और बहुत सारे Ad Network है जिसकी सहायता से आप ब्लॉग को मोनेटाइज करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। उदाहरण के लिए – Adversal, Media.net

5. Backlink Sell ; यदि आप अपनी साइट पर किसी का लिंक देते है तो इसके बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। इसके लिए पहले आपको साइट की अथॉरिटी को बिल्ड करनी होती है।

Youtube VS Blogging ज्यादा पैसे किस मे है ?

दोनों प्लेटफार्म में से कमाई का सबसे अच्छा साधन कौन सा है तो मेरा जवाब है दोनों। यदि आप अपने Goal पर टिके रहते हैं और काम करते हैं, तो आप दोनों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आप दोनों प्लेटफार्म पर अच्छी कमाई कर सकते हैं यह निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत और लगन से काम करते हैं।

Youtube VS Blogging सफलता किस प्लेटफार्म पर मिलेगी ?

यदि मैं कहूं कि आप ब्लॉग में पहले दिन से ही पैसा कमाने लगेंगे तो लोग अपना काफी समय यूट्यूब पर बर्बाद क्यों करते हैं वह सारे ब्लॉगिंग ही करते ना। तो दोनों में आपको समय देना ही पड़ेगा।

ऐसा नहीं है कि ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता मिल जाती है या यूट्यूब पर जल्दी सफलता मिल जाती है।

Youtube VS Blogging के बड़े उदाहरण :

Youtube में : Ajey Nagar (Carryminati,) Gourav Choudhary (Technical Guruji), Dilraj (Mr.IndianHacker) यह तीन बड़े Youtube चैनल है जिन्होंने यूट्यूब पर अपना करियर बनाया है।

Blogging में : Amit Agrawal (Labnol), Harsh Agrawal (Shoutmeloud), Rahul Yadav (Rasbhari) यह भारत के बेस्ट ब्लॉगर है जो आज एक फुल टाइम ब्लॉगर है और इन्होने ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाया है।

आखरी शब्द :

ऑनलाइन कमाने के लिए दोनों ही प्लेटफार्म अच्छे हैं। हाँ पर आप अपने हिसाब से अपना पसंदीदा प्लेटफार्म चुन सकते हैं और उसे अच्छा कमाई का साधन बना सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप दोनों में पूरी लगन से काम करेंगे।  

Leave a Comment