Top 10 Investment Blogs To Follow In India

फाइनेंस एक ऐसा शब्द है जिस पर किसी व्यक्ति के साथ पूरे देश की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है यदि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग अच्छी नहीं है तो आप कितना भी पैसा कमा ले परन्तु उसका सही जगह पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

यदि आपके पास अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान्स हैं तो आप अपनी थोड़ी सी कमाई में भी उसका पूरी तरह से सही उपयोग कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वित्तीय जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसलिए आपकी फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट की जानकारी को बढ़ाने के लिए हम आपको Top 10 Investment Blogs To Follow In India के बारे में बताने वाले हैं।

यह ब्लॉग्स आपको आपकी पहली इन्वेस्टमेंट में बहुत ज्यादा हेल्प करने वाले हैं। यदि आप इस आर्टिकल में दिए गए Investment Blogs को पढ़ते हैं और फॉलो करते हैं तो आपको इसका लाभ आपकी इन्वेस्टमेंट में जरूर देखने को मिलेगा। 

Top 10 Investment Blogs To Follow In India

भारत के सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट ब्लॉग्स के बारे में आप जानना चाहते हैं तो बहुत सारी रिसर्च करने के बाद हमने आपके लिए इंडिया के सबसे अच्छे 10 इन्वेस्टमेंट ब्लॉग की लिस्ट बनाई है जो कि निम्नलिखित दी गई है-

Basunivesh

इस top 10 Investment Blogs लिस्ट में हमारा पहला पहला ब्लॉग Basunivesh.com है, इस ब्लॉग के फाउंडर Basavaraj Tonagatti है। यह एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर ह इस ब्लॉग की सुरुआत वर्ष 2012 में कई गयी थी जिसके बाद से — अब तक इस ब्लॉग पर इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस से सम्बंधित जानकारी साझा करते आ रहे हैं यह ब्लॉग फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के सबसे अच्छे ब्लॉग में से एक है।

FounderBasavaraj Tonagatti
Start Year2012
TopicInvestment, Finance
URLhttps://www.basunivesh.com

Jago Investor

सबसे अच्छे 10 इन्वेस्टमेंट ब्लॉग की लिस्ट में हमारा दूसरा ब्लॉग JagoInvestor.com है, इस ब्लॉग की सुरुआत 2009 में कई गई थी। इस ब्लॉग के फाउंडर मनीष चौहान है। इस ब्लॉग पर financial planning, investment से सम्बंधित आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं जो कि एक नए इन्वेस्टर के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होते हैं।

FounderManish Chauhan
Start Year2009
TopicFinancial Planning, investment
URLhttps://www.jagoinvestor.com/

ApnaPlan

यदि हम बात करे ApnaPlan.com की तो यह ब्लॉग भी बेस्ट इन्वेस्टमेन्ट ब्लॉग्स में से एक है। इस ब्लॉग की सुरुआत 2011 में की गई थी। इस ब्लॉग के फाउंडर अमित कुमार है। इस ब्लॉग पर investment, insurance, finance, mutual funds, taxes और Budget से सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती हैं।

FounderAmit Kumar
Start Year2011
Topicinsurance, finance, mutual funds
URLhttps://www.apnaplan.com/

Money Excel

इस ब्लॉग के फाउंडर सितांशु कपाड़िया है, इन्होंने इस ब्लॉग की सुरुआत 2012 में की थी। Money Excel

ब्लॉग पर यह स्टॉक, फाइनेंस, विजनेस, इन्सुरेंस, क्रेडिट कार्ड और म्युचुअल फंड से सम्बंधित जानकारी शेयर करते हैं।

FounderSitanshu Kapadiya
Start Year2012
Topicinsurance, Credit card, mutual funds
URLhttps://moneyexcel.com/

Cashoverflow

Cashoverflow भी सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट ब्लॉग्स में से एक है इस ब्लॉग के फाउंडर प्रदीप गोयल हैं। इन्होंने इस Cashoverflow ब्लॉग की सुरुआत 2015 में कई थी। प्रदीप गोयल के द्वारा इस ब्लॉग पर क्रेडिट कार्ड, इंस्योरेन्स, इन्वेस्टमेंट, लोन, बैंकिंग और पैसे कमाए से सम्बंधित आर्टिकल शेयर किये जाते हैं।

FounderPradeep Goyal
Start Year2015
Topicinsurance, Lone, Credit card
URLhttps://www.cashoverflow.in/

Safal Niveshak

Safal Niveshak ब्लॉग की सुरुआत 2010 में की गई थी, इस ब्लॉग के फाउंडर विशाल हैं। Safal Niveshak के फाउंडर विशाल इस ब्लॉग पर investment advice, Stock Analysis, podcast, books आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करते हैं।

FounderVishal
Start Year2010
Topicinvestment advice, Stock Analysis
URLhttps://www.safalniveshak.com/blog

MoneyGyaan

Money Gyaan ब्लॉग के फाउंडर Santanu Debnath हैं तथा इस ब्लॉग की स्थापना इन्होनें 2016 में कई थी। इस ब्लॉग को बनाने का इनका मकसद फाइनेंशियल और इन्वेस्टमेंट की जानकारी लोगो तक पहुचाने का था। शान्तनु देवनाथ इस ब्लॉग पर insurance, money, investment, financial advice जैसे टॉपिक्स पर जानकारी साझा करते हैं।

FounderSantanu Debnath
Start Year2016
Topicinsurance, investment, financial advice
URLhttps://moneygyaan.com/

Relakhs.com

इस ब्लॉग के फाउंडर श्रीकांत रेड्डी है, इन्होंने Relakhs.com की सुरुआत 2011 में की थी। यह एक इन्वेस्टमेंट ब्लॉग है जिसमे आपको बैंकिंग, रियल स्टेट, लाइफ इन्सुरेंस, लोन एंड क्रेडिट कार्ड, म्युचुअल फंड, स्टॉक और फाइनेंशियल प्लानिंग संबंधित इनफार्मेशन शेयर करते हैं।

FounderShreekant Reddy
Start Year2011
Topicinsurance, mutual funds, Credit card
URLhttps://www.relakhs.com/

Bemoneyaware

इस ब्लॉग की सुरुआत 2011 में कई गई थी और इस ब्लॉग को कीर्ति, सोना, शोभा और रितु के द्वारा चलाया जाता है। चूंकि यह एक फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट ब्लॉग है इसलिए इस ब्लॉग पर इनकम टैक्स, फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट, कैपिटल और स्टॉक से सम्बंधित जानकारी साझा करते हैं।

FounderBemoneyaware Team
Start Year2011
TopicIncome tax, Stock, Financial investment
URLhttps://www.bemoneyaware.com/blog/

Stable Investor

Stable Investor ब्लॉग के फाउंडर देव आशीष है, इन्होंने इस ब्लॉग की सुरुआत 2011 में की थी। देव आशीष इस ब्लॉग पर बैंकिंग, क्रिप्टो, फाइनेंसियल टिप्स, इक्विटी, म्युचुअल फंड, गोल्ड बॉन्ड आदि से सम्बंधित आर्टिकल शेयर करते हैं।

FounderDev Ashish
Start Year2011
TopicBanking, Crypto, Mutual funds
URLhttps://stableinvestor.com/

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Top 10 Investment Blogs के बारे में जाना है। यह ब्लॉग इंडिया के सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट ब्लॉग्स में से एक हैं। यह सभी ब्लॉग्स एक्सपर्ट के द्वारा बनाये गये है जो कि इस क्षेत्र के काफी बड़े एक्सपर्ट है और अच्छा पैसा कमा रहे हैं

Leave a Comment