Vlog क्या होता है? – Vlogging से पैसे कैसे कमाएं?

ब्लॉग और Vlog सुनने में तो एक जैसा लगता है पर यह दो अलग-अलग है। ब्लॉगिंग में हम लिख कर कंटेंट पब्लिश करते हैं लेकिन Vlogging में हम यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करते हैं।

अब हम बताते है की Vlog क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है।

Vlog क्या होता है?

Vlog में हमें वीडियोस के रूप में कंटेंट पब्लिश करते हैं, जिन्हें Vlogging कहते हैं। Vlogging करने वाले लोग अपने शेड्यूल के मुताबिक वीडियोस को अपलोड  करते रहते हैं।

जैसे जैसे लोग उनके विडिओ को पसंद करने लगते है उनके सब्सक्राइबर बढ़ते जाते है। इस तरह वह एक ऑडियंस बना लेते है। उनके विडिओ पॉपुलर होने पर

कमेंट और लाइक आने लगते है। जिससे वह प्रसिद्ध भी होने लगते है।

उदाहरण के लिए भारत के दो टॉप Vloggers है :

#1. Sourav Joshi Vlogs (Sourav)

 सौरव जी अपने चैनल पर डेली एक विडिओ पब्लिश करते है। इन्होने एक challange भी लिया था उन्होने 365 दिन 365 विडिओ अपलोड की थी। आज इनके चैनल पर 12+ Million सब्सक्राइबर है।

 #2. Flying Beast (Gourav Taneja)

गौरव जी एक फेमस vlogger है। जो हर रोज लाइफस्टाइल पर विडिओ डालते है। उनके चैनल पर 7+ Million सब्सक्राइबर है।

Vlogging करने के लिए क्या चाहिए ?

Vlogging करने के लिए आपको एक DSLR कैमरा और बढ़िया क्वालिटी का MIC चाहिए होता है ताकि आप लोगो अच्छी फुटेज और बढ़िया साउंड दे पाए। उसके बाद आपको एडिटिंग के लिए कुछ सॉफ्टवेयर चाहिए होते है।

यदि आपके पास यह सब नहीं फिर भी आप मोबाइल से Vlogging कर सकते है। मोस्टली लोग पहले फ़ोन से ही Vlogging करते है। इसमें आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Vlogging से पैसे कैसे कमाए ?

#1. Youtube Channel बनाये : Vlogging करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए पहले आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा। आप उस चैनल का कोई अच्छा यूनिक सा नाम रख ले।

उस चैनल के लिए आप कोई टॉपिक सेलेक्ट कर ले। बहुत व्लॉगेर ज्यादातर लाइफस्टाइल पर विडिओ अपलोड करते है या अपनी डेली लाइफ पर। आपको अपने हिसाब चुनाव करना है की आप क्या लोगो को दिखाना पसंद करते है जो लोगो को अच्छा भी लगे।

#2. Vedio अपलोड करे : आपको एक schedule बनाना होगा जब आप विडिओ अपलोड करेंगे और उस शेडूल को फॉलो करना होगा। आपको इस पर कंसिस्टेंसी के साथ काम करना होगा तभी आप इसमें सफल हो पाएंगे।

#3. Subscriber गेन करे : आपको अपने Subscriber को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। जो आपको सफल बनाएंगे। इसके लिए आपको विडिओ को रोमांचक बनाना होगा जिससे लोग आपकी विडिओ को ज्यादा से ज्यादा देखें और आपके चैनल को सब्सक्राइब करे।

#4. Channel Monetize करे : यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार आपको चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होता है उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है। फिर जैसे – जैसे आपके चैनल पर व्यू बढ़ते जायेंगे आपकी कमाई भी बढ़ती चली जाएगी।

Google Adsesne के आलावा Vlogging से पैसे कैसे कमाए ?

#1. Sponsor Vedio :जब आपके पास काफी सब्सक्राइबर हो जाते है तो आपके पास एक ऑडियंस क्रिएट हो जाती है उन्ही के बीच कुछ advertiser आपको sponsor विडिओ बनाने को बोलते है ताकि वह अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सके।

जिसके बदले में वह आपको 100$ से 1000$ तक की राशि देते है। अगर आपके ऑडियंस बहुत बड़ी है तो आपको 2000$ भी मिल सकता है।

#2. Affiliate Links : आप अपने चैनल पर एफिलिएट लिंक्स लगा कर भी कमाई कर सकते है। क्युकी जब लोग आप पर विश्वास करते है तो वह आपके रेकमेंड की गयी चीज़ो को खरीद सकते है।

#3. Permotion Vedio : आप किसी को परमोट करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। काफी जो बड़े youtuber होते है वह किसी को परमोट करने के बदले वह उनसे पैसे चार्ज करते है। इस तरह आप भी पैसे कमा सकते है।

#4. Audience ट्रांसफर करे : जब आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस बिल्ड हो जाती है तब आप उन्हें किसी दूसरे प्लेटफार्म पर भेज सकते है और उस प्लेटफार्म को मोनेटाइज करके वहाँ से भी पैसा कमा सकते है।

Vlogging में सफल होने के लिए टिप्स :

> रोमांचक विडिओ अपलोड करे।

> विडिओ को बहुत बड़ा ना बनाये।

> हमेशा लॉयल बन के रहे।

> रोजाना विडिओ पब्लिश करे।

> दूसरे Vloggers के साथ रेलशन बनाये।

> हर महीने कुछ एडवेंचर विडिओ डाले।

Important FAQs:

1. Vlogger कौन होता है ?

Vlogging करने वाले को vlogger कहते है।

2. क्या Vlogging सभी कर सकते है ?

जी हाँ।

3. Vlogging से पैसे कमाया जा सकता है ?

जी बिल्कुल, Vlogging से पैसे कमा सकते है। 

Leave a Comment