अधिकतर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं आज उन्हीं के लिए हम भारत के 20 सबसे अच्छे एंटरटेनमेंट ब्लॉग लिस्ट लेकर आए हैं।
जिसमे एंटरटेन करने के लिए सभी तरह के पोस्ट डाले जाते हैं वह पोस्ट किस बारे में है, जो आपको एंटरटेन करेंगे आइए नीचे एक -एक करके पढ़ते हैं
Top 20 Entertainment Blogs List In India
No1.#Dontgetserious.com
About Blog – पंकज जी इस ब्लॉग के मालिक हैं, जो अपने ब्लॉग पर रोजाना आ रही फिल्म स्टोरी, सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल और एक्ट्रेस की गपशप को अपने ब्लॉग पर रखते हैं। इस ब्लॉग पर बहुत सारे ऐसे पोस्ट शेयर किए जाते हैं जो लोगों के समय को रोमांच से भर देते हैं।
इस पर सोशल मीडिया ट्रेंड के काफी आर्टिकल डाले जाते है। यह ब्लॉग ट्रेंड के साथ चलने वाला एक ब्लॉग है। यहाँ आपको पॉपुलर मेम और स्टेटस भी देखने को जायेंगे।
No2.# Theyovanews.com
About Blog – इस ब्लॉग पर जो भी जानकारी डाली जाती है वह पूरी रिसर्च करके जैसे टीवी शो, बड़ी-बड़ी न्यूज़ वेबसाइट से लेकर ही आर्टिकल में डाली जाती है। जो हंड्रेड प्रतिशत सही होती है।
इस पर लेटेस्ट न्यूज़, सेलिब्रिटी न्यूज़ और बहुत सारी मसाले वाली न्यूज़ डाली जाती है, जो लोगों को एंटरटेन करती है। इस ब्लॉग का उद्देश्य सेलिब्रिटी के लाइफस्टाइल और एक्ट्रेस के मसालेदार न्यूज़ को सबसे पहले अपने ब्लॉग पर रखना और लोगों को एंटरटेन करते रहना है।
No3.# Emitpost.com
About Blog – इस ब्लॉग पर अधिकतर साइंस टेक्नोलॉजी, ट्रेवल, बॉलीवुड, बिज़नेस, स्पोर्ट्स और मूवी रिव्यू पर पोस्ट पब्लिश किए जाते हैं। यदि आप मूवी रिव्यू पढ़ने में रुचि रखते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है।
यह उन सभी पॉपुलर मूवी के रिव्यु डालते हैं जो भारत में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस ब्लॉग का उद्देश्य लेटेस्ट न्यूज़ और नई हेडलाइंस को सबसे पहले रखना है।
No4.# Modernlifeblogs.com
About Blog – यह ब्लॉग केवल पॉपुलर केटेगरी पर ब्लॉग डालता हैं जैसे फिटनेस, इंस्पिरेशन, सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी, रिव्यू और भी बहुत कुछ। कुल मिलाकर यह भारत का टॉप एंटरटेनमेंट ब्लॉग है।
इस ब्लॉग पर इंटरव्यू, गिवेवय भी किये जाते है। आज काफी लोग अपना समय इंटरनेट पर बिताते है कुछ सोशल मीडिया पर तो कुछ वेबसाइट और ब्लोग्स पर। ब्लॉग पढ़ने वालो के लिए यह एक अच्छा ब्लॉग है।
#5. Bollywoodgaliyara.com
About Blog – यहां पर बॉलीवुड से जुड़े हर समाचार और नए इवेंट, सेलिब्रिटी ड्रेस, बॉलीवुड गोसिप के ऊपर आर्टिकल डाले जाते हैं इसी के साथ इस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी के रिव्यु भी डाले जाते हैं।
इस ब्लॉग पर और भी कई टॉपिक पर पोस्ट डाले जाते है जैसे लाइफ स्टाइल, ब्यूटी मेकअप, ओटीटी, वेब सीरीज आदि। यदि आप इंटरनेट पर अपना समय बिताते हैं तो यहां आना एक अच्छा विचार हो सकता है।
#6.Funkylife.com
About Blog – यह एक फुल्ली एंटरटेनमेंट ब्लॉग है जिस पर शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस, मोटिवेशनल लाइन, लेटेस्ट न्यूज़ पर पोस्ट डाले जाते है। इस पर जन्मदिन की बधाइयां, शादी की बधाइयां और चुटकुले भी लोगों के साथ शेयर किए जाते हैं।
यदि आप भी शायरी पढ़ने में रुचि रखते हैं तो यहाँ आपको काफी सारी कैटेगरी में शायरी मिल जाएगी। इस ब्लॉग पर हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह की शायरी उपलब्ध है।
#7. BlogtoBollywood.com
About Blog – जमाना बॉलीवुड में डूब चूका है अधिकतर लोग इसके दीवाने है उन्ही लोगो के लिए इस ब्लॉग पर मूवी, वेब सीरीज और बॉलीवुड के लेटेस्ट न्यूज़, फिल्म की रीलीज़ डेट से संबंधित ब्लॉग पोस्ट डाले जाते हैं।
इस पर हॉलीवुड मूवी, बॉलीवुड मूवी और तेलुगू मूवी की बेस्ट लिस्ट भी दी जाती है। इस ब्लॉग पर मूवी के हर कहानी को शॉर्ट स्टोरी में बताया जाता है।
#8. Worldupclose.in
About Blog – यह भारत का एक टॉप एंटरटेनमेंट ब्लॉग है जिस पर रिलेशनशिप, मूवीज, वेब सीरीज टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट डाले जाते हैं। इस ब्लॉग पर हर महीने बेस्ट वेब सीरीज और बेस्ट हॉलीवुड मूवीस की लिस्ट जारी की जाती है।
यह ब्लॉग उन तमाम टॉपिक पर पोस्ट डालता है, जो लोगो को एंटरटेन करती है। इस पर ट्रेवल टिप्स, इंटरनेशनल ट्रेंड और टीवी सीरियल से भी जुड़े पोस्ट डाले जाते है।
#9. Topcount.com
About Blog – इस ब्लॉग को चलाने वाली श्वेता जी है, जो अपने ब्लॉग पर लेटेस्ट न्यूज़ और शायरी, टीवी शो, रिलेशनशिप, मूवीज, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स और हेल्थ से संबंधित ब्लॉग पोस्ट डालती हैं।
यह भारत के सबसे अच्छे एंटरटेनमेंट ब्लॉग लिस्ट में शामिल है।
#10. Dailyjag.com
About Blog – “Shashank Agarwal” इस ब्लॉग के मालिक है इस ब्लॉग पर जो भी आर्टिकल शेयर किये जाते हैं वह बहुत ही रोचक होती है, इस ब्लॉग पर लाइफ़स्टाइल, हॉलीवुड, बॉलीवुड, टेक्नोलॉजी, टॉपिक को कवर किया जाता है।
जिससे आपका मन तरोताजा हो जाएगा।
#11. Fabzania.com
About Blog – यह एक ऐसा ब्लॉग है, जिसका उद्देश्य लोगों को खुश रखना है, इसके लिए वह अपने ब्लॉग पर काफी सारे Quotes और मोटिवेशन लाइन डालते रहती हैं। इसके साथ वह ही इस ब्लॉग पर एंटरटेनमेंट, लाइफ़स्टाइल, ट्रेवल, फ़ूड पर भी पोस्ट डाला करती हैं।
इसमें आपको पर पर्सनल ग्रोथ और मनी मेकिंग आइडिया भी मिल जायेंगे।
#12. Thequotemaster.com
About Blog – इस ब्लॉग पर हर तरह के Quotes शेयर किए जाते हैं। Quotes के साथ-साथ स्लोगन भी जो डाले जाते हैं। इस पर लव कोट्स, रिलेशनशिप कोट्स, शादी के लिए कोट्स और भी बहुत सारे कैटेगरी में कोट्स शेयर किए जाते हैं।
यहाँ काफी सारे सोशल मीडिया स्टेटस और व्हाट्सएप स्टेटस भी डाले जाते हैं।
#13. Wogma.com
About Blog – यहाँ बॉलीवुड मूवी के रिव्यु डाले जाते हैं “मीतू” जी कहती हैं जो लोग बॉलीवुड मूवी देखते हैं वह फिल्म की डिटेल डिस्क्रिप्शन नहीं जानते, इसके लिए वह अपने ब्लॉग पर फिल्म की स्टोरी को डिटेल में बताया करते है।
वह मूवी को फुल रिव्यू करके आर्टिकल के रूप में अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं। जो बॉलीवुड मूवी देखने और किसी सेलिब्रिटी की बात करते रहते हैं उनको यह ब्लॉग काफी पसंद आएगा।
#14. Desifunsun.com
About Blog – इस ब्लॉग पर आपको शायरी, कोट्स, मोटिवेशनल लाइन्स, जन्मदिन की बधाइयां और फेस्टिवल के बहुत सारे आर्टिकल दिखाई देंगे। इस पर आपको बहुत सारे इंस्पायरिंग और रोचक कहानियां भी मिलेगी है जो लोगों को मोटिवेट करती है।
इस पर व्हाट्सप्प स्टेटस, पोएम, फेस्टिवल और इवेंट्स पर भी आर्टिकल डाले जाते है।
#15. Bestnow.in
About Blog – इस ब्लॉग पर आपको हर तरह की शायरी और स्टेटस मिलेंगे, फिर चाहे वह एटीट्यूड शायरी हो, लव शायरी। यहां आपको सभी कैटेगरी में शायरी मिल जाएगी।
इसमें गुड मॉर्निंग और गुड नाइट wishes के साथ जिंदगी की सच्ची बाते और रियल लाइफ स्टोरी भी देखने को मिलेगी।
#16. Flypped.com
About Blog – इस पर आपको देश, जहान की लेटेस्ट न्यूज़ और एंटरटेनमेंट, ट्रैवल, फूड, सेलिब्रिटी न्यूज़ और एक्ट्रेस से संबंधित पोस्ट दिखाई देंगे।
इसके साथ इस ब्लॉग पर लाइफस्टाइल और टेक्नोलॉजी के ऊपर भी ब्लॉग डाले जाते हैं। यह ब्लॉग उन पर आर्टिकल लिखना पसंद करता है, जो लोगों को बेहद पसंद आते है। यहाँ सोशल मीडिया ट्रेंड को भी शेयर किया जाता है।
#17. Coolthoughts.in
About Blog – यह एक एंटरटेनमेंट ब्लॉग है, जिस पर लगभग हर तरह के टॉपिक को कवर किया जाता है जैसे है लाइफस्टाइल, सेलिब्रिटी, न्यूज़, ट्रैवल, फूड ,शायरी, कोट्स, मोटिवेशनल स्टोरी, व्हाट्सएप स्टेटस और भी बहुत कुछ।
यदि आप रोमांच के लिए कोई ब्लॉग की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म होती है यह ब्लॉग आपको ऊबने नहीं देगा।
#18. Highheelconfidental.com
About Blog – इस ब्लॉग को चलाने वाले दो लोग हैं पायल और प्रियंका। इस ब्लॉग पर अधिकतर सेलिब्रिटी न्यूज़ और उनकी बातचीत को रोमांचक तरीके के साथ शेयर किया जाता है।
बॉलीवुड में हो रहे तमाम तमाशे को यह अपने ब्लॉग पर लाकर रखती है, जो लोगों को एंटरटेन करती है।
#19. Achikhbar.com
About Blog – यह एक एंटरटेनमेंट ब्लॉग के साथ-साथ एक multiniche ब्लॉग भी है जिस पर सभी तरह के आर्टिकल डाले जाते हैं जैसे फिटनेस, टेक्नोलॉजी, रिव्यू, इंस्पिरेशन कोट्स, शायरी आदि।
यदि आप ब्लॉग पढ़ने में रुचि रखते हैं और अपना समय ब्लॉग पढ़ने में लगाते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। जिस पर आप अपने इंटरस्ट के हिसाब से आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
#20. Buzzarenas.com
About Blog – यह ब्लॉग एंटरटेनमेंट का पैक है जिस पर सभी टॉपिक पर आर्टिकल कवर किये जाते है जैसे सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल, ट्रेवल, बॉलीवुड गोसिप, हेल्थ, ब्रेकिंग न्यूज़, लव शायरी आदि।
इसके साथ फेस्टिवल और रेलशनशिप पर भी आर्टिकल पब्लिश किये जाते है।
Conclusion : आज हमने भारत के सबसे टॉप एंटरटेनमेंट ब्लॉग की लिस्ट देखी, जो लोगों को एंटरटेन करने का काम करती है, इसके लिए वह अपने ब्लॉग पर रिव्यू, शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस आदि शेयर करते है।