Top 10 Accounting Blogs To Read in india

आज हम भारत के सबसे अच्छे अकाउंटिंग ब्लॉग के बारे में बात कर रहे हैं यदि आप एकाउंटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको Top 10  Accounting Blogs To Read in india के बारे बताने जा रहे हैं।

यदि आप इन ब्लॉग्स को पढ़ते है तो आपको इनसे एकाउंटिंग के बारे बहुत सी चीजें सीखने को मिलेगी और बहुत सारे ब्लॉग्स में आपको बातचीत करने की सुविधा भी मिलेगी जिससे आप अपने सभी प्रकार की उलझने दूर कर सकते हैं।

Top 10  Accounting Blogs To Read in india List

यदि आप एकाउंटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको भारत के 10 सबसे अच्छे एकाउंटिंग ब्लॉग्स की लिस्ट निम्नलिखित दी गई है-

StudyCafe

भारत के सबसे अच्छे According Blogs की इस लिस्ट में जिसको हमने पहले नम्बर पर रखा है वह ब्लॉग Study Cafe है। इस ब्लॉग के फाउंडर CA Deepak Gupta है इन्होनें इस ब्लॉग की सुरुआत 2011 में स्टडी के समय मे की थी जब वह अपने एग्जाम के लिए स्टडी कर रहे थे। यह अपने ब्लॉग पर income Tax, GST, CA, CS और Course से सम्बंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

FounderDeepak Gupta
Start Year2011
Topicincome Tax, GST, CA
URLhttps://studycafe.in

CA Rahul Gupta

इस ब्लॉग के फाउंडर CA Rahul Gupta है इन्होने इस ब्लॉग की सुरुआत वर्ष 2015 में कई थी। राहुल गुप्ता जो कि एक चार्टड अकाउंटेंट है यह अपने ब्लॉग पर इनकम टैक्स, GST और According से सम्बंधित जानकारी शेयर करते हैं। इसके साथ यह क्लाइंट्स की विजनेस से सम्बंधित लीगल प्रॉब्लम भी सॉल्व करते हैं।

FounderRahul Gupta
Start Year2015
TopicGST, According
URLhttps://carahulgupta.com

The Tax Talk

इस लिस्ट का हमारा अगला ब्लॉग The Tax Talk है इस ब्लॉग पर पूरी टीम कार्य करती है और इन्होंने इस ब्लॉग की सुरुआत 2017 में कई थी। इस ब्लॉग पर भी आपको GST, इनकम टैक्स, जजमेंट्स, टैक्स नियम आदि के बारे में आर्टिकल मिल जायेगे।

FounderThe Tax Talk Team
Start Year2017
Topicincome Tax, GST
URLhttps://thetaxtalk.com

Dpncindia.com

इस ब्लॉग के फाउंडर Dewan PN Chopra Blog हैं इन्होंने dpncindia.com ब्लॉग की सुरुआत वर्ष 2000 में की थी। इन्होंने अपने ब्लॉग पर Direct Taxation, Transaction Advisory, Audit & Assurance, Regulatory आदि के बारे में बहुत सी जानकारी पब्लिश कर रखी है।

FounderDewan PN Chopra
Start Year2000
TopicTransaction Advisory, Audit & Assurance
URLhttps://www.dpncindia.com/blog

Outsourcing Hub India

यह ब्लॉग भी सबसे अच्छे Accounting Blogs में से एक है यह ब्लॉग एक टीम के रूप में कार्य करता है इस ब्लॉग के CEO Priyankar Baid है, इस ब्लॉग की स्थापना 2006 में की गई थी। इस ब्लॉग पर Financial Analysis, Real Estate, Accounting, business formulation से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। इसके अलावा इस ब्लॉग पर कॉन्सल्टेस सर्विस भी दी जाती है।

FounderPriyankar Baid
Start Year2006
TopicFinancial Analysis, Real Estate, Accounting
URLhttps://www.outsourcinghubindia.com/blog

Tax Clue

इस ब्लॉग की सुरुआत 2018 में कई गई थी यह ब्लॉग Accounting के क्षेत्र में सबसे तेज ग्रो करने वाले ब्लॉग में से एक है। अब यह ब्लॉग एक कंपनी के रूप में कार्य करता है इस ब्लॉग पर एक टीम के रूप में कार्य किया जाता है। इस ब्लॉग पर आपको Starting business, Accounting and Bookkeeping से सम्बंधित कई सारी जानकारी मिल जायेगी।

FounderTax Clue Team
Start Year2018
Topicbusiness, Accounting and Bookkeeping
URLhttps://taxclue.in

Masters India

इस ब्लॉग की स्थापना 2016 में की गई थी और इस ब्लॉग पर टीम के रूप में कार्य किय जाता है। इस ब्लॉग पर API, सॉफ्टवेयर, businesses Solutions भी किये जाते है और आपको इस ब्लॉब पर इन सभी समस्याओं के solustion दिये जाते हैं।

FounderMasters India Team
Start Year2016
TopicAPI, businesses Solutions
URLhttps://www.mastersindia.co/blog/

Baba Tax

Baba Tax ब्लॉग भी सबसे अच्छे accounting blogs में से एक है। इस ब्लॉग की सुरुआत 2018 में की गईं थी। इस ब्लॉग पर भी सभी लोग एक टीम कर रूप में कार्य करते हैं। इस ब्लॉग पर Income Tax, ICAI, GST, ICMAI, ICSI से सम्बंधित कई प्रकार की खबरें साझा की जाती हैं।

FounderBaba Tax Team
Start Year2018
TopicIncome Tax, ICAI, GST
URLhttps://babatax.com

HSCO

इस HSCO ब्लॉग के फाउंडर Hasmukh Shah और Co. LLP है इस ब्लॉग की स्थापना 2014 में कई गई थी। इस ब्लॉग पर Audit & Assurance Services, Business Supporting Services, tax and regulatory support से सम्बंधित इन्फॉर्मेशन दी जाती है।

FounderHasmukh Shah
Start Year2014
TopicAudit & Assurance, Tax
URLhttps://hscollp.in/blog/

Meru Accounting blog

यदि हम बात करे इस ब्लॉग के फाउंडर की तो इस ब्लॉग की स्थापना Rushabh Shah and CA Harnish Shah के द्वारा 2016 में कई गई थी। यह अपने ब्लॉग पर एकाउंटिंग से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी शेयर करते है और यह इस ब्लॉग पर accounting और bookkeeping services भी प्रोवाइड करते हैं।

FounderRushabh Shah and CA Harnish Shah
Start Year2016
Topicaccounting और bookkeeping services
URLhttps://www.meruaccounting.com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के Top 10  Accounting Blogs के बारे में बताया है, मैं आशा करता हूँ कि यह जानकारी आपको मददगार साबित होगी और आप इन ब्लॉग्स से अपनी एकाउंटिंग के ज्ञान को बड़ा पायेंगे तथा एकाउंटिंग से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।

Leave a Comment