Affiliate Marketing ऐसी मार्केटिंग रणनीति है जो एक कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल करने का काम किसी को सौंप देती है। इससे उन्हें प्रोडक्ट को परमोट करने के लिए खुद नहीं जाना पड़ता, यह काम एफिलिएट मार्केटर कर देते है।
About Affiliate Marketing Course :
जो लोग अपना कोई ऑनलाइन व्यापार करते है उनके लिए एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना आसान होगा, लेकिन जो इस बारे कुछ नहीं जानते, हम उन्हें शरू से सिखाने को पूरा प्रयास करेंगे। हमारे इस Affiliate Marketing Course में शामिल है :
Affiliate Marketing Course
Basic Overview :
> एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
एफिलिएट मार्केटिंग में हमे किसी प्रोडक्ट को सेल करना होता है इसके लिए किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। यदि वह प्रोडक्ट हमारे द्वारा बिक जाता है तो उसका कुछ कमीशन हमे मिलता है।
> एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?
एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी हमे एक लिंक देती है, अब जैसे ही कोई उस लिंक प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको दे दिया जाता है। प्रोडक्ट का कमीशन प्रोडक्ट की वैल्यू पर निर्भर करता है।
> एफिलिएट मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है ?
Mainly एफिलिएट मार्केटिंग तीन प्रकार की होती है “
1. Unattached Affiliate Marketing
2. Related Affiliate Marketing
3. Involved Affiliate Marketing
> एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करने के फायदे क्या है ?
1. प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके पास Broad Market होता है।
2. आप बहुत कम खर्चे में प्रोडक्ट की Advertisment कर सकते है।
3. आपको इसमें बहुत अधिक काम नहीं करना पड़ता।
> एफिलिएट मार्केटिंग के उदाहरण :
एफिलिएट मार्केटिंग के तीन उदाहरण, जो सबसे बड़े एफिलिएट प्रोग्राम चलाते है :
1. Amazon
2. Skillshare
3. Airbnb
Affiliate Marketing Course
Advanced Overview :
> एफिलिएट के लिए कौन सा Niche चुने ?
कितने लोग यह बोलते है की उनके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है, तो कोई बात नहीं ऐसे में भी आप अभी से शुरू कर सकते है क्युकी हम आपको ऐसे niche देंगे जो एक बिगिनर के लिए होंगे और आपके लिए सबसे बेहतर क्या होने वाले है हम इस विचार करेंगे।
> एफिलिएट प्लेटफार्म पर ट्राफिक कैसे लाये ?
जब कोई प्रोडक्ट को परचेस ही नहीं करेगा तो आपको मुनाफा कैसे होगा ? यदि आप पहले ही किसी प्लेटफार्म पर काम कर रहे है तो उस भी हम टारगेट ऑडियंस ला सकते है या फिर आप नए सिरे से शुरु करना चाहते है तो उसके लिए भी हम आपकी सहायता करेंगे।
> 2022 में कौन से प्रोडक्ट को सेल करे ?
हम इस एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में उन प्रोडक्ट्स को Revel करने वाले है जो काफी पॉपुलर होने के साथ प्रॉफिटेबल भी है। हम आशा करते है की आप इस कोर्स में उन्हें ज़रूर देखना चाहेंगे।
> एफिलिएट मार्केटिंग में होने वाली गलतिया :
1. Consumer के लिए घटिया कंटेंट बनाना
2. Content Readability पर ध्यान ना देना
3. Product के बारे जानकारी ना होना
एफिलिएट मार्केटिंग पर आखरी शब्द :
यदि आपको प्रोडक्ट के परमोशन करना आता है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा कमाई का साधन हो सकता है क्युकी एफिलिएट मार्केटिंग में सबसे पहले आपको प्रोडक्ट को परमोट करना ही आना चाहिए।
Frequently Asked Questions :
#1. क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के पैसे लगते है ?
Ans: यदि आपके पास प्रोडक्ट को सेल करने लिए ऑडियंस है, तो आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। नहीं तो आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए।
#2. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म कौन से है ?
Ans: एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है :
Blog, Website, Youtube channel, Social Media Account
#3. क्या एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के पैसे लगते है ?
Ans: जी नहीं, यह मुफ्त होता है।
#4. क्या आप हम फ्री एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते है ?
Ans: जी हाँ, बहुत सारे वेबसाइट फ्री में यह सिखाती है।
#5. एफिलिएट मार्केटिंग करना किसके लिए आसान है ?
Ans: जो पहले ही कोई ऑनलाइन बिज़नेस चलाते है।
#6. एफिलिएट मार्केटर कौन होता है ?
Ans: एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले को “एफिलिएट मार्केटर” कहते है।
#7. Best Affiliate Marketing Companies कौन सी है ?
Ans: Flipkart Affiliate, Amazon Affiliate, vCommission, eBay.
#8. Best Affiliate Marketing Programs कौन से है ?
Ans: Reseller Club, Flipkart Affiliate, Amazon Associates, BigRock Affiliate.
9. नए लोगो के लिए सबसे अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम कौन से है ?
Ans: Amazon Associates, ClickBank Affiliate, eBay Partner Program, Commission Junction.