यदि आप पहली बारी ब्लॉग का नाम सुन रहे हैं तो इससे जुड़ी सारी जानकारी मैं देने वाला हूं। ब्लॉग क्या होता है ? ब्लॉगिंग कैसे करते हैं ? ब्लॉगिंग कौन करता है यह सब समझना कोई रॉकेट साइंस नहीं है चलिए जानते हैं कैसे
ब्लॉग क्या होता है ?
ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही होती है ब्लॉग पर लंबा चौड़ा आर्टिकल होता है उसे ब्लॉग कहते हैं। आर्टिकल में किसी भी प्रकार की जानकारी हो सकती है। लोगों ने जानकारी लिखकर इंटरनेट पर ब्लॉग के रूप में पब्लिश कर दिया है। जिस आप पढ़ रहे है यह भी एक ब्लॉग है।
इंटरनेट की मदद से हम उस जानकारी को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। ब्लॉग किसी भी लैंग्वेज में हो सकता है।
उदाहरण के लिए भारत के Best Hindi Blog है
ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ?
#1. Personal Blog
पर्सनल ब्लॉग में लोग अपनी लाइफ के बारे में लिखते हैं। जैसे उनकी hobbies है, वह खाने में क्या पसंद करते हैं, वह कहां घूमने जाते हैं, उनकी फेवरेट फिल्म कौन सी है यह सब कुछ।
इसमें साऱी बाते उनकी पर्सनल होती है इसलिए इसे पर्सनल ब्लॉग्गिंग कहते है।
#2. Group Blog
ग्रुप ब्लॉग्गिंग का यह मतलब नहीं है की बहुत सारे ब्लॉग होते हैं यह एक ही ब्लॉग होता है लेकिन उसमें बहुत सारे राइटर्स रखे जाते है। जो अलग-अलग टॉपिक पर काम करते हैं।
उसे ग्रुप ब्लॉग्गिंग कहते हैं। जैसे शेयर मार्केट टॉपिक के लिए एक राइटर, क्रिप्टो टॉपिक के लिए एक राइटर, एजुकेशन टॉपिक के लिए एक राइटर।
#3. Corporate Blog
इस तरह के ब्लॉग बिजनेस के लिए बनाए जाते हैं। कुछ बिजनेस के प्रोडक्ट को प्रमोट हो सेल करने के लिए। यह कंपनी के प्रोडक्ट को परमोट करने के साथ-साथ कंपनी को भी परमोट करती है। इनका उद्देश्य ऑनलाइन फील्ड में अपने बिजनेस को बढ़ावा देना है।
#4 Micro Niche Blog
यह ब्लॉग किसी से स्पेसिफिक टॉपिक पर आधारित होता है। इसमें केवल एक टॉपिक के बारे में लिखना होता है, किसी दूसरे टॉपिक पर नहीं लिख सकते। जैसे यदि हम MI मोबाइल फोन के बारे में लिखते हैं तो केवल MI फोन के बारे में ही लिखना है इसे ही Micro Niche ब्लॉगिंग कहते हैं।
#5. Event Blog
Event ब्लॉग्गिंग किसी फेस्टिवल के लिए बनाए जाते हैं। जैसे दिवाली, लोहड़ी, मकर सक्रांति, 26 जनवरी, जैसे ही कोई फेस्टिवल आने लगता है लोग इस पर कंटेंट डालना शुरू कर देते है।
यदि वह फेस्टिवल वाले दिन रैंक करते है तो अच्छा खासा पैसा वह बना लेते है।
#6. Multi Niche Blog
ऐसे ब्लॉग जो सभी टॉपिक्स पर काम करते है उसे Multi Niche ब्लॉग्गिंग कहते है। लेकिन नए लोगो को ऐसा नहीं करना चाहिए आपको पहले किसी एक टॉपिक को ही पकड़ कर चलना है जब आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बन जाये,
फिर आप Multi Niche पर आ सकते है।
ब्लॉगिंग कैसे करते हैं ?
#1. Niche का चुनाव करे
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक का चुनाव करना होता है कि आप किस बारे में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं। बेहतर होगा आप उसी टॉपिक का चयन करें जिसके बारे में आप को ज्ञान और एक्सपीरियंस है तभी आप लोगों को बता पाएंगे।
#2. भाषा के चुने
आपको भाषा का चयन करना होता है कि आप किस भाषा में लोगों को जानकारी देना चाहते हैं। जो भाषा आपको आती हो उसी में ब्लॉगिंग करें। यदि आप ऐसी भाषा को चुनते है जो आपको नहीं आती, तो आप असफल हो सकते हैं।
#3. Blog Name का चुनाव करे
अब वक्त आ गया अपने ब्रांड को नाम देने का। इसमें थोड़ा समय दे और बढ़िया सा नाम का चुनाव करें। जो आपके बिजनेस या ब्लॉग को डिफाइन करती हो।
#4. ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को चुने
अब आप अपना ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का चुनाव करें, कि आप फ्री में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं या फिर कुछ पैसे देकर ब्लॉग बनाना चाहते हैं यदि आपके पास कोई बजट नहीं है तो आप फ्री में “ब्लॉगर” पर ब्लॉग बना सकते हैं।
नहीं तो वह आप वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है।
#5. Blog सेटअप करे
ब्लॉगर या वर्डप्रेस को चुनने के बाद अब बारी आती है ब्लॉग को सेटअप करने की। अपने ब्लॉग को डिजाइन करो जो बिल्कुल सिंपल हो। जितनी भी बड़ी वेबसाइट होती है वह सारी सिंपल ही होती है। क्युकी ऐसी वेबसाइट यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करती है तो हमारा उद्देश्य भी यही होना चाहिए।
#6. Article लिखना
यहां पर आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करना शुरू कर सकते हैं। आपको वही लिखना है जो उपयोगकर्ता ढूंढ़ते है। यदि आप ऐसे की कुछ लिखते है तो उसका कोई फायदा नहीं क्युकी उसे पढ़ेगा ही कौन ?
#7. ब्लॉग का SEO करना
SEO एक ऐसी तकनीक है जिससे हम सर्च इंजन को समझा सकते है की हमारा आर्टिकल किस बारे में है। जिससे वह हमे अच्छी रैंकिंग दे। इसके लिए ऑन पेज और ऑफ पेज SEO करना होता है।
इसके साथ ब्लॉग का टेक्निकल SEO भी करना होता है।
#8. Content परमोट करना
कंटेंट को पब्लिश कर देना, सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। आपको उसे प्रमोट भी करना है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और अपना कंटेंट प्रोड्यूस करना होगा, लेकिन वहीं पर जहां इसकी जरूरत हो।
#9. अब पैसे कमाए
जब लोग आपके ब्लॉग को पसंद करने लगते है और अच्छे खासे विजिटर आने लगते है तो उसे गूगल एडसेंस जैसे प्लेटफार्म से मोनेटाइज करके आप पैसे कमा सकते है। आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक्स लगा कर भी पैसे कमा सकते है।
आखरी शब्द | Blogging Kya Hai
हमारा उदेश्य उन भाइयों को यह बताना है की हर व्यक्ति घर बैठे ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए कोई requirment नहीं होती। ब्लॉग्गिंग एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जो लोग 9 से 5 की जॉब छोड़ कर ब्लॉग्गिंग करना ज्यादा पसंद करते है।
Important FAQs :
1. ब्लॉगर कौन होता है ?
ब्लॉग चलाने वाले को ब्लॉगर कहते है।
2. क्या हर कोई ब्लॉग्गिंग कर सकता है ?
जी हाँ, ब्लॉग्गिंग सब कर सकते है।
3. क्या फ्री में ब्लॉग बना के पैसे कमा सकते है ?
जी बिलकुल, आप फ्री में ब्लॉग बना के पैसे कमा सकते है।