Top 10 Educational Blogs for Educators & Teachers in Hindi 2025

Educational & Study Blogs – शिक्षा ही बच्चों का भविष्य है आज हम भारत Top 10 Educational Blogs लेकर आए हैं जिसमें कुछ ब्लॉग बच्चों के लिए और कुछ नौजवानों के लिए है।

Indian Educational & Study Blogs For Students 

बहुत से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं वह किसी भी स्ट्रीम में हो Arts, Commerce, Science, Engeneering यहाँ हर विषय और हर सिलेबस पर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं बस उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने का अच्छा सोर्स मालूम होना चाहिए, हमने इस पेज “Best Educational & Study Blogs In India” पर भारत के सबसे अच्छे “Education Blogs” जिससे हर छात्रों की मदद हो सकती है एजुकेशन के हर स्ट्रीम Arts, Commerce, Science, Engeneering, Syallabus, Mock Test, Revision पर आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे।

1. HindiBlogger.com Educational Blog

इस ब्लॉग पर एजुकेशन फील्ड में इंजीनियरिंग, मेडिकल और स्कूलों की परीक्षा के लिए प्रिपरेशन करवाता है। यह ब्लॉग आपको प्रिपरेशन के टिप्स तो बताते ही है साथ में उसे पढ़ने और लिखने के तरीके को भी आपके साथ शेयर किया जाता हैं।

यह आपकी उन गलतियों को बताता हैं जो आप परीक्षा की तैयारियों के समय अक्सर करते हैं।

CEO NameRahul Yadav
Blog NameHindiBlogger.com
TopicsHindi Grammer, Poems, Hindi Stories, Counting
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion

2. Rasbhari.com Educational Blog

इस ब्लॉग पर ऑनलाइन एजुकेशन, एजुकेशन न्यूज़, एग्जाम, स्च्लोरशिप, और परीक्षा की डेट और रिजल्ट डाले जाते है। यह भारत का प्रसिद्ध एजुकेशन पोर्टल ब्लॉग है।

यह हर राज्य की एजुकेशन न्यूज़ भी पब्लिश करता है। इस पर एजुकेशन से जुड़े नेशनल और इंटरनेशनल दोनों न्यूज़ अपडेट किये जाते है।

यहाँ अलग – अलग collage और यूनिवर्सिटी में होने वाले इवेंट भी शेयर किए जाते हैं 

Founder NamePinky Yadav
Blog NameRasbhari.com
TopicsEducation, Gk, Full Forms
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

3. Hindialphabet.com Educational Blog

यह ब्लॉग एक एजुकेशन असिस्टेंट की तरह काम करता है, जो आपको गाइड करता है कि आपको क्या करने की आवश्यकता होगी। यह ब्लॉग एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो आपको नेशनल और इंटरनेशनल स्कॉलरशिप दिला सकता है, इंडिया में – महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और इंटरनेशनल में – यूके, यूएसए, कनाडा आदि।

इस ब्लॉग पर बच्चों के लिए भी एजुकेशनल टिप्स शेयर किए जाते हैं, जो 5 से 12 साल के बच्चों के लिए है।

Owner NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsCurrent Affairs, Math, Computer
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

4. Careerneeti

यह ब्लॉग उनके लिए है जिनको एजुकेशन फील्ड में नॉलेज तो होती है पर उन्हें पता नहीं होता कि वह असल में करना क्या चाहते हैं

इस ब्लॉग पर बेसिक कंप्यूटर, जर्नल नॉलेज और एमएनसी फील्ड में बहुत सारे सेक्टर जैसे बैंकिंग, आईआईआईटी, सॉफ्टवेयर सर्विस के बारे में आर्टिकल पब्लिश करते हैं

यह आपकी स्किल को ग्रो करने और उसमें सफलता हासिल करने के बारे में आप को ज्ञान देते हैं इस पर आपको कैसे अमल करना है यह भी आपको बताया जाएगा

Owner Name**
Blog NameCareerneeti
TopicsGeneral Knowledge, Finance
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

5. Ritusacademy

इस अकैडमी ब्लॉग पर आपको एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स एंड ट्रिक्स मिल जायेंगे। इस पर DSSSB, REET, MPTET, UPTET आदि के एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए स्टूडेंट की मदद करना इस ब्लॉग का उदेश्य है।

इसी के साथ रेलवे की भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्न और करंट अफेयर्स भी डाले जाते हैं। आजकल परीक्षा में पास होना इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

Owner NameRitu
Blog NameRitusacademy.com
TopicsComputer, Tech, Education
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

6. inhindi

यह ब्लॉग खासतौर पर सीएससी परीक्षा की तैयारियां करवाता है। यह एजुकेशन से जुड़ी हुई एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि बहुत सारे टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं।

जैसे कर्रिएर मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, इक्विटी मार्केट, केस स्टडीज, डाटा साइंस और भी बहुत कुछ। यहाँ आपको CFF की परीक्षा level-1 से अंत तक बताता है। 

इस ब्लॉग पर मौजूद मार्गदर्शिका इसे समझने में आपकी बहुत मदद करती है।

Owner NameManish Sahajwani
Blog Nameinhindi.co.in
TopicsGeneral Knowledge, Finance
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

7. Hindi Bandhan

इस ब्लॉग पर एजुकेशन से संबंधित सभी तरह की जानकारी पब्लिश की जाती है जैसे रिजल्ट, एडमिट कार्ड, जॉब, एग्जाम, जर्नल नॉलेज, एजुकेशनल नॉलेज और एजुकेशनल इवेंट पर भी पोस्ट डाले जाते हैं।

जिसका उद्देश्य एजुकेशन में स्टूडेंट को अपडेट रखना है। इस पर बड़े बच्चों से लेकर छोटे बच्चों तक एजुकेशन से जुड़ी जानकारी डाली जाती है। इस ब्लॉग पर जनरल नॉलेज में हर कैटेगरी में आर्टिकल डाले जाते हैं।

Owner NameSuni Paswan
Blog NameHindibandhan.in
TopicsGeneral Knowledge, Finance
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

8. Infotech hindi

हरपाल प्रजापति info Tech Hindi ब्लॉग पर Technology, computer और Online Gaming से सम्बंधित जानकारी शेयर करते है। यहाँ पर आपको भी सलाह देते है कि आपके लिए कौन सा करियर सही है। यहाँ पर आप कंप्यूटर के बारे में बिस्तार में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Owner NameHarpal Prajapati
Blog NameInfotechhindi.com
TopicsComputer, Gk, Current Affairs
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

9. DeepBlogging

यह एजुकेशन ब्लॉग खासतौर पर बच्चों के लिए है बच्चों के लिए इस ब्लॉग पर पोयम, स्टोरी और निबंध से जुड़े हुए काफी आर्टिकल पब्लिश है, जो उनकी कक्षा और परीक्षा में पढ़ाया जाता है।

इस पर फेस्टिवल और जनरल नॉलेज से संबंधित काफी सारे पोस्ट उपलब्ध है। यह ब्लॉग 1 से 8 साल के बच्चों के लिए है। जो उनकी लर्निंग को स्ट्रांग बनाता है।

Owner Name**
Blog NameDeepBlogging.com
TopicsHindi Grammer, Geography, Computer
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

10. Hindiscope

इस ब्लॉग पर बहुत सारे पोयम, किड स्टोरी और हिस्ट्री, हिंदी ग्रामर, हिंदी निबंध, जर्नल नॉलेज से जुड़े हुए काफी सारे पोस्ट आपको मिल जायेंगे।

यदि आप बच्चों को मात्राएं सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आप को वह भी सिखाने में मदद करेगा।

Owner NameVishnu
Blog NameHindiscope.com
TopicsHindi Poems, General Study
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

Conclusion : आज हमने भारत के Best Educational & Study Blogs की लिस्ट देखी जो स्टूडेंट के लिए टिप्स शेयर करता है और उनकी गलतियों को बताता है जो वह करते हैं .

FAQs About Best Educational & Study Blogs In India –

Q1. भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन ब्लॉग कौन सा है ?

Ans : HindiBlogger.com Educational Blog

Q2. एजुकेशन ब्लॉग क्या होता है ? 

Ans : वह ब्लॉग जहाँ शिक्षा से संबंधित आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं, जो छात्रों के लिए मददगार होते हैं। 

Q3. ऑनलाइन पढ़ाई कहां से करें?

Ans : छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए वह “Best Education Blogs” की मदद ले सकते हैं। 

Leave a Comment