ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है “गूगल एडसेंस” यदि पहले ही आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है या कोई स्टार्टअप करना चाहते हो, तो उसे मोनेटाइज करके पैसा कमाया जा सकता है। यह कैसे कर सकते इस कोर्स में जानेंगे
Learn Google Adsense to Monetize Your Blog
Google AdSense क्या है।
“Google AdSense” गूगल का एक प्लेटफार्म है जो वेबसाइट के ओनर को अपनी साइट/ब्लॉग पर एड्स दिखाती है, जिस पर यदि कोई विजिटर क्लिक करता है तो आपकी Earning होती है। एड्स पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे आपकी Earning भी बढ़ती जाएगी।
Google AdSense कैसे काम करता है ?
यह गूगल एडसेंस हमे ऑनलाइन पैसे कमाने की फैसिलिटी देता है जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है तो गूगल एडसेंस आपकी वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट से मेल खाने वाले एड्स और उपयोगकर्ता के इंटरस्ट के मुताबिक एड्स दिखाता है।
> गूगल एडसेंस के क्या फायदे है ?
1. आप घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
2. गूगल एडसेंस का प्लेटफार्म कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
3. आप अपने हिसाब एड्स को प्लेस कर सकते है।
4. आपके पास एड्स के अलग-अलग फॉर्मेट होते है।
5. गूगल एडसेंस का पेआउट सिस्टम भी काफी सिक्योर है।
6. गूगल एडसेंस पूरी तरह से फ्री है इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होता।
7. यह काफी आसान है क्युकी अप्रूवल लेने के बाद आपको “एडसेंस कोड” को अपनी वेबसाइट में बस पेस्ट करना होता है।
8. आप इसकी एड्स को हर डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।
गूगल एडसेंस के नुक्सान क्या है ?
1. आपको बहुत ज्यादा ट्रफिक की आवश्यकता होती है।
2. गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने में काफी समय लग सकता है।
3. एड्स का इस्तेमाल करने के बाद ब्लॉग/वेबसाइट का लोड टाइम बढ़ जाता है।
4. यदि नए वेबसाइट के ओनर को इसकी पूरी जानकारी ना हो तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
5. इंडिया में गूगल एडसेंस से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्युकी यहाँ cpc बहुत कम मिलता है।
6. इसके पेआउट की कोई फिक्स डेट नहीं है, कभी कभी यह समय लेता है।
7. आपको अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस की पॉलिसी के अंडर ही बनानी होती है।
8. यदि एड्स पर invaild click होते है तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है।
AdSense Payment कैसे और कब करता है ?
जब गूगल एडसेंस अकाउंट में $10 से ऊपर हो जाते है तो आपके एड्रेस पर एक पिन भेजा जाता है जिसे verify करना होता है। जब आपके अकाउंट में $100 हो जाते है तब आप उसे widthraw करवा सकते है।
इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होता है और कुछ बेसिक जानकारी डालनी होती है। गूगल एडसेंस हर महीने की 21 तारीख को आपके कमाए हुए पैसे अकाउंट में भेज देता है। यह जरूरी नहीं की 21 तारीख को आपको payout मिलेगा।
लेकिन 21 तारीख से 26 तारीख के बीच आपको payout मिल जाता है यदि फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप एडसेंस सपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
AdSense की Main Policies क्या है ?
खुद की एड्स पर क्लिक करना : यदि आप यह सोचते है की आप खुद एड्स पर क्लिक करके पैसा कमा लेंगे तो ऐसे में आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।
एड्स पर क्लिक करने के लिए बोलना : गूगल एडसेंस इसके बिलकुल खिलाफ है वह नहीं चाहते की कोई ऐसा करे। यह एक स्पैम एक्टिविटी है। फिर भी यदि कोई ऐसा करता है तो अकाउंट ससपेंड किया जा सकता है।
Low Value Content : गूगल एडसेंस उन वेबसाइट के ओनर को एड्स लगाने की इजाजत नहीं देता, जिनकी वेबसाइट पर घटिया कंटेंट मौजूद है।
Duplicate Content : गूगल एडसेंस उन्हें अप्रूवल नहीं देना चाहता, जो कंटेंट चोरी करते है या किसी की नकल करते है।
Policy Violation : गूगल एडसेंस की कुछ अपनी गाइडलाइन्स है जिसके तहत यदि वेबसाइट/ब्लॉग पर ऐसा कंटेंट मौजूद है, जो एडसेंस की पॉलिसी के खिलाफ है तब आप एड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
Google AdSense के Alternatives क्या है ?
1. Media.Net : गूगल एडसेंस के आलावा Media.Net एक अच्छा ऐड नेटवर्क है। जिसका अप्रूवल लेकर आप वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते है। इसके लिए पहले आप इसकी कुछ गाइडलाइन्स को पढ़ सकते है जो आपको अप्रूवल दिला सकती है।
2. Ezoic : यह गूगल एडसेंस का एडवांस अल्टरनेटिव है, जो आपको गूगल एडसेंस से बेहतर कमाई करके दे सकता है। लेकिन इसकी कुछ अपनी requirment है। इसका अप्रूवल लेने के लिए वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक का होना जरूरी है।
3. Ad Thrive : जैसे गूगल एडसेंस अपनी रेपोटेशन को बनाये रखना चाहता है वैसे ही Ad Thrive ऐड नेटवर्क है। यदि आप इसका अप्रूवल ले लेते है तब यह एक अच्छा कमाई का साधन बन सकता है।
4. Adversal : यह एक Native Advertising Ad Network है जो एडसेंस का अल्टरनेटिव है। यदि आप इस ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको वेबसाइट अप्रूव कराने के लिए महीने में 40,000 से अधिक पेज व्यू की जरूरत होगी।
5. Adsterra : यह एक Popular Ad नेटवर्क में से एक है। यह ऐड नेटवर्क हाई CPM रेट देने का दावा करता है। इसमें भी आप $100 होने पर पेआउट पा सकते है।
टिप्स : Ads को ऑप्टिमाइज़ कैसे करे ?
1. अपने कंटेंट को लाइव करने से पहले जाँच ले की एड्स सही से काम कर रही है या नहीं।
2. एड्स दिखाने का आपका उदेश्य सटीक होना चाहिए।
3. अपनी टारगेट ऑडियंस पर फोकस करे।
4. एड्स पर क्लिक इनक्रीस करने के लिए आप कोई goal बना सकते है।
5. आप cpc ज्यादा लेने के लिए कुछ टारगेट niche पर काम कर सकते है।
5. अंत में अपने परफॉरमेंस को परख कर अगले कदम के लिए तैयार हो सकते है।
आखरी शब्द :
इस कोर्स से हम लोगो को यह बताना चाहते है की कैसे आप किसी वेबसाइट और ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यह कोर्स आपको मदद करेगा इसका अप्रूवल लेने में, साथ में हम यह साँझा करेंगे की कैसे आप अपनी एअर्निंग को बढ़ा सकते है।
Frequently Asked Questions :
#1. गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमा सकते है ?
Ans: गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक प्लेटफार्म होना चाहिए जैसे – वेबसाइट/ब्लॉग, यूट्यूब चैनल।
#2. वह कौन से Niche जिसमे गूगल एडसेंस हाई पे करता है ?
Ans: Insurance, Online Education, Marketing & Advertising, Online Banking, Cryptocurrency
#3. गूगल एडसेंस में CPC क्या है?
Ans: Cost Per Click (CPC)
#4. गूगल एडसेंस 1000 views पर कितने पैसे देता है ?
Ans: $0.2 – $1
#5. गूगल एडसेंस से हर रोज $10 कैसे कमा सकते है ?
Ans: गूगल एडसेंस से हर रोज $10 कमाने के लिए आपको हर दिन 4000+ पेज व्यू की जरूरत होगी।
#6. वर्डप्रेस में गूगल एडसेंस कोड कहाँ पेस्ट करना चाहिए ?
Ans: Custom HTML text box में।
#7. क्या मुझे यह चुनना होगा कि मेरी साइट पर कौन से विज्ञापन दिखाए जाएं?
Ans: आप अपने मुताबिक यह कर सकते है।
#8. क्या मैं अपनी साइट पर एड्स देख सकता/सकती हूं?
Ans: आप देख सकते है।
#9. क्या मुझे AdSense का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे?
Ans: जी नहीं।
#10. क्या गूगल एडसेंस का फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल कर सकते है ?
Ans: जी नहीं, गूगल एडसेंस इसकी इजाजत नहीं देता।