संख्यावाचक विशेषण – परिभाषा, भेद और उदाहरण

Hindi Grammar

संख्यावाचक विशेषण हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण भाग है इसका प्रयोग हम आम बोलचाल की भाषा में प्रतिदिन करते रहते हैं इसलिए यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है अतः अब हम आपके साथ संख्यावाचक विशेषण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं।

संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा

ऐसे विशेषण शब्द जो किसी वाक्य के संज्ञा या सर्वनाम में किसी संख्या होने का बोध कराते हैं ऐसे विशेषण शब्द संज्ञा वाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – दो, चार, पॉंच, कुछ, बहुत इत्यादि।

संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण

  • हमें प्रतिदिन दो अनार खाने चाहिए
  • बाजार से मुझे 1 किलो सब्जी खरीदनी है।
  • राजा ने मुझे सौ रुपये दिए।
  • राहुल 3 दिन से स्कूल नहीं गया है।
  • सड़क पर बहुत सारे लोग खड़े हैं।
  • मेरे घर में 5 सदस्य हैं।
  • भारतीय तिरंगे के चक्र में चौबीस तीलियां होती हैं।
  • हफ्ते में 7 दिन होते हैं।

संख्यावाचक विशेषण के भेद

संख्यावाचक विशेषण को दो प्रकार से बॉटा गया है इसके मुख्य दो भेद होते हैं जो कि निम्नलिखित दिए गए हैं-

  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

1. निश्चित संख्यावाचक विशेषण परिभाषा

ऐसे शब्द जो हमें वाक्य में किसी वस्तु व्यक्ति या सर्वनाम के बारे में निश्चित परिचय देता है निश्चय संख्यावाचक विशेषण कहलाता है।

जैसे – एक, दो, तीन, चार, पांच, छः, सात इत्यादि।

निश्चित संख्यावाचक विशेषण के भेद

निश्चित संख्यावाचक विशेषण को छः प्रकार से विभाजित किया गया है जो कि निम्नलिखित दिए गए हैं-

  • पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

1. पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

ऐसे विशेषण शब्द जो हमें किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा अथवा सर्वनाम के बारे में पूर्ण संख्या की जानकारी देते हैं पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – दो, चार, पांच, दस, बीस इत्यादि

2. अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

ऐसे विशेषण शब्द जो हमें किसी वाक्य की संज्ञा अथवा सर्वनाम के बारे में अपूर्ण संख्याओं का बोध कराते हैं अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – आधा, ढाई, डेढ़, साढ़े पाँच इत्यादि।

3. क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

ऐसी विशेषण शब्द जो हमें वाक्य में क्रम संख्या का बोध कराते हैं क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – पहला, प्रथम, दूसरा, तीसरा आदि।

4. आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

ऐसे विशेषण शब्द जो हमें वाक्य में आवृत्ति के होने का बोध कराते हैं आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – दोबारा, तिबारा, चौबारा इत्यादि।

5. समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

ऐसे शब्द जो हमें वाक्य में किसी समुदाय या समूह के होने का बोध कराते हैं समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – चारों पैर, दोनों हाँथ, दोनों कान, इत्यादि।

6. प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

ऐसे विशेषण शब्द जो किसी वाक्य में किसी एक निश्चित वस्तु या संख्या का बोध कराते हैं प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – एक-एक, दो-दो, तीन-तीन इत्यादि।

2. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण परिभाषा

ऐसे विशेषण शब्द जो हमें वाक्य के किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम के निश्चित संख्या का बोध नहीं कराते हैं ऐसे शब्द को अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।

जैसे – सैकड़ों, हजारों, लाखों, अनगिनत, बहुत सारे, अनेक इत्यादि।

उदाहरण

  • आज मंदिर मैं बहुत सारा प्रसाद बांटा गया।
  • आज आसमान में बहुत सारे पक्षी उड़ रहे हैं।
  • बाजार में अनगिनत लोग इकट्ठे हो गए।
  • नौकरी के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया।
  • पेपर देने के लिए हजारों लोग सेंटर पर आए।

Leave a Comment